बच्चों ने 6 महीने से नहीं पढ़ा भौतिक विज्ञान..आदेश की अनदेखी कर..गुरूजी खिलाते रहे क्रिकेट..और चमकाते रहे नेतागिरी

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर–स्थानांतरण आदेश के 6 महीने बीत गए है। अभी तक आधा दर्जन से अधिक शिक्षकों ने कार्यभार नहीं संभाला है। जिसके चलते छात्र- छात्राओं को अधूरी तैयारियों के बीच एक मार्च से परीक्षा देने को मजबूर होना पड़ रहा है। पिछले दिनों वाय़रल वीडियों को लेकर सुर्खियों में रहे शीश हायर सेकेन्डरी स्कूल में 6 महीनों से भौतिक की पढ़ाई ही नहीं हुई है। शिकायत के बाद भी बेलतरा स्थ्ति हायर सेकेन्डरी स्कूल के प्राचार्य ने ना तो भौतिक शास्त्र के व्यख्याता को मुक्त किया और ना ही लेक्चरर ने मुक्त होने का प्रयास ही किया है। बावजूद इसके इन 6 महीनों में गुरू जी  मैदान और नेतागिरी में काफी मशरूफ हैं।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

 कुछ दिनों पहले शीश हायरसेन्डरी स्कूल वायरल वीडियो को लेकर काफी चर्चा में रहा। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच पड़ताल का आदेश दिया। साथ ही बेलतरा उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय समेत सभी स्कूल प्राचार्यों को आदेश जारी कर प्रशसनिक आदेश पर स्थानांतरित शिक्षकों को तत्काल मुक्त करने को कहा है। साथ ही शिक्षकों को निर्देश दिया है कि ज्वाइनिंग के बाद मामले की जानकारी दें।

 जानकारी देते चलें कि सितम्बर महीने में प्रशानिक स्तर पर शिक्षकों को इधर से उधर किया गया। कुछ शिक्षकों ने आदेश को शिरोधार्य मानकर नए स्कूल में ज्वाइनिंग दिया। लेकिन कुछ नेता टाइप शिक्षक ना तो मुक्त हुए। और ना ही नए स्कूल में ज्वाइनिंग ही दिया है। इसी क्रम में बेलतरा शासकयी उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ भृौतिक शास्त्र के लेक्चरर का स्थानान्तरण प्रशासन ने बेलतरा से शीश हायर सेकन्डरी स्कूल के लिए किया। 6 महीने बाद भी शिक्षक ने शीश हायर सेकेन्डरी स्कूल ज्वाइन नहीं किया है। 

इस दौरान बच्चों का  प्रैक्टिकल लैब सहायक ने कराया। इधर शिक्ष्क आंदोलन के अलावा क्रिकेट में हाथ पांव मारते रहे। बच्चों को पढ़ाना तो दूर उन्होने ना तो बेलतरा स्कूल में ही पठन पाठन कराया और ना ही शीश स्कूल पहुंचकर ज्वाइनिंग ही दिया। लगातार शिकायतों के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने एक आदेश जारी कर सभी शिक्षकों को स्कूल ज्वाइन कर रिपोर्ट करने को कहा है।

मामले में जारी किया गया आदेश

जिला शिक्षा अधिकारी डीके कौशिक ने बताया कि ना केवल शीश बल्कि अन्य स्कूलों से भी लगातार शिकायतें मिली है। सभी स्कूल प्राचार्यों को स्थानान्तरित किए गए शिक्षकों को तत्काल मुक्त करने को कहा गया है। शिक्षकों को ज्वाइनिंग के बाद सूचित करने को भी कहा गया है। आदेश का पालन नहीं किए जाने पर उचित कदम भी उठाया जाएगा।

TAGGED: , , ,
close