casibombahsegelcasibom giriş
Chhattisgarh

एल बी संवर्ग के शिक्षक भी लेखा पर्ची (CGPF SLIP) में देख सकेंगे ब्याज की गणना

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने वित्त मंत्री ओ पी चौधरी को 25 जनवरी 2024 व 23 फरवरी 2024 को ज्ञापन सौंप कर तथा वित्त सचिव मुकेश बंसल व उप सचिव अतीस पांडेय को 24 जून 2024 को ज्ञापन सौंप कर सीजीपीएफ कटौती पश्चात जमा राशि पर ब्याज की गणना कर लेखा पर्ची (CGPF SLIP) की जानकारी ई कोष में कर्मचारी को दिखाने का ऑप्शन दिए जाने का मांग किया था।

Telegram Group Follow Now

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजिद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, डॉ कोमल वैष्णव, प्रदेश सचिव मनोज सनाढ्य, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक ने कहा है कि संचालनालय पेंशन एवं भविष्य निधि छत्तीसगढ, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ सामान्य भविष्य निधि वार्षिक लेखा विवरण का ऑप्शन दिया गया है। जिसमें अप्रैल 2022 से फरवरी 2023 व मार्च 2023 से फरवरी 2024 तक सत्रवार ब्याज की जानकारी देख सकते है, इससे सीजीपीएफ पासबुक निर्धारण में आसानी होगी।

IMG 20240809 WA0045 IMG 20240809 WA0046

Back to top button
CGWALL
close