शिक्षकों ने सोशल मीडिया में CM को टैग कर कोरोना वॉरियर्स का मांगा दर्जा…50 लाख का बीमा कवर व सभी को टीका लगाने की मांग को लेकर चलाया ट्विटर अभियान

Shri Mi
2 Min Read

बालोद–छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बालोद के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू एवं प्रदेश संगठन सचिव प्रदीप साहू ने बताया कि प्रदेश के हजारों शिक्षकों का कांट्रेक्ट ट्रेसिंग, चेक पोस्ट, वैक्सीनेशन, रेल्वेस्टेशन, कोरेंटाईन सेंटर, टेस्टिंग आदि में ड्यूटी लगाया गया है! कई जिलों में ड्यूटी के कारण कोरोना संक्रमण होने की वजह से शिक्षकों का निधन हुआ है! जिससे ड्यूटी कर रहे प्रदेश के शिक्षकों में भय बना हुआ है! अतः ड्यूटी कर रहे शिक्षकों को कोरोना वॉरियर्स का दर्जा देकर फ्रंटलाइन वर्कर्स की तरह 50 लाख का बीमा कवर देने व सभी शिक्षकों को टीका लगाने की मांग एसोसिएशन ने किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आज त्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने इन मांगों को लेकर दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से मांग करते हुए टैग लाइन #कोरोनावारियर्सकादर्जादो को
ट्वीटर व फेसबुक में पोस्ट कर अभियान चलाया! उक्त अभियान में बालोद जिले के सहित प्रदेश के हजारों शिक्षक ट्वीट कर व फेसबुक में पोस्ट कर अभियान में शामिल हुए!

छत्तीसगढ टीचर्स एसोसिएशन बालोद की ओर से एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू,प्रांतीय संगठन सचिव प्रदीप साहू,जिला संयोजक-बीरबल देशमुख ,रामकिशोर खरांशु,जिला उपाध्यक्ष शिवकुमार शांडिल्य,वीरेंद्र देवांगन ,संतोष देवांगन,कामता प्रसाद साहू,जिला सचिव श्री नरेंद्र कुमार साहू,जिला कोषाध्यक्ष पवन कुमार कुम्भकार,जिला मीडिया प्रभारी रघुनंदन गंगबोईर,महासचिव बी एन योगी,शेषलाल साहू,नीलेश देशमुख,राजेश चंद्राकर,संजय ठाकुर,ब्लाक अध्यक्ष बालोद लेखराम साहू,डौंडी ब्लाक अध्यक्ष गजेंद्र रावटे,डौंडीलोहारा अध्यक्ष माधव साहू,गुंडरदेही अध्यक्ष राजेन्द्र देशमुख, गुरूर अध्यक्ष सूरज गोपाल गंगबेर,ललिता यादव प्रांतीय महिला प्रतिनिधि, नीता बघेल जिला प्रतिनिधि सहित महिला मोर्चा के सभी प्रतिनिधियों ने अभियान में शामिल होकर सभी शिक्षकों को कोरोना वारियर्स का दर्जा देते हुए 50 लाख का बीमा कवर व सभी को कोरोना टीका लगाने की मांग की है ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close