शिक्षा विभाग में प्रभारवाद,संकुल समन्वयक की अदला बदली के खिलाफ शिक्षक संघ ने दी चेतावनी

Shri Mi
2 Min Read

जशपुर।शिक्षा विभाग में प्रभारवाद के जड़ो की नई कपोल सरगुजा संभाग से सामने आई है।जशपुर मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा विनोद पैकरा के द्वारा नियमो को ताक में रख कर दूसरे संकुल के शिक्षक को समन्यवयक बनाया गया है। जिसका छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने विरोध किया है। प्रेस नोट से मिली जानकारी के मुताबिक जशपुर जिले में डीपीसी द्वारा समन्वयक नियुक्ति में हुई खामी के खिलाफ आवाज फेडरेशन अब चुप नही रहने वाला है। प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष शिव मिश्रा प्रदेश सचिव सुखनंदन यादव प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय गुप्ता प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सी डी भट्ट, अस्वनी कुर्रे, रणजीत बनर्जी, दिलीप पटेल , कौशल अवस्थी सहित पदाधिकारियो ने कहा कि जिला जशपुर मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा विनोद पैकरा के द्वारा नियमो को ताक में रख कर समन्यवयक बनाया गया है ।
संकुलों में योग्य शिक्षक होने के बाद भी दूसरे संकुलों से शिक्षको को अन्य संकुल का समन्वयक बनाया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

शिक्षक संघ के नेताओ ने संयक्त बयान में बताया कि जशपुर में समन्वयक के पद पर बेहतर कार्य करने वाले समन्वयक को बिना कारण हटाया गया तथा उस समन्वयक के स्थान में अन्य संकुल के शिक्षक को समन्वयक बनाकर भेजा गया है जो कि अनुचित है।
नियमानुसार समन्वयक की पदस्थापना की जानी चाहिए जो नही हुई है।

पदाधिकारियो ने कहा कि अगर 26 जनवरी तक इस मामले में सुनवाई नही हुई तो 27 जनवरी को जिला स्तर पर होने वाले घेराव में प्रदेश पदाधिकारी भी उपस्थित होंगे। साथ ही जशपुर समन्वयक अदला बदली वाले इस पूरे प्रकरण की शिकायत उच्चस्तर पर लोक शिक्षण संचानलय समग्र शिक्षा संचालक से की जाएगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close