यहाँ स्कूलों में शिक्षकों को तीन घण्टे उपस्थिति के निर्देश,कलेक्टर के अनुमोदन के बाद DEO ने जारी किया आदेश

Shri Mi
1 Min Read

सरगुजा।छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।इन दिनों कई कर्मचारी और अधिकारियों के कोरोना संक्रमित होने की खबरें लगातार आ रही है। इसी तारतम्य में सरगुजा में शिक्षकों को 3 घंटे के लिए स्कूल आने का निर्देश दिया गया है।जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने आदेश में कहा है कि स्कूल में कार्यरत शिक्षक 3 घंटे के लिए विद्यालयों में उपस्थित रहेंगे। बिना कार्यालय के अनुमति के शिक्षक को किसी भी सूरत में मुख्यालय छोड़ने की इजाजत नहीं होगी।

.

बताते चले कि कोरोना की वजह से प्रदेश के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है। स्कूलों में जनरल प्रमोशन का भी आदेश दिया गया है। सिर्फ 10वीं-12वीं की ही परीक्षा आफ लाइन लिया जाना है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close