25 वर्षो से एक ही पद पर कार्य कर रहे शिक्षको को न पदोन्नति मिला,न क्रमोन्नति..मांगो के लिए चरणबद्ध देंगे ज्ञापन

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय बैठक के अनुक्रम में प्रदेश भर के शिक्षको के हित मे जनघोषणा पत्र में शामिल क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति व पुरानी पेंशन बहाली हेतु एक वृहद, विस्तृत व प्रभावी रणनीति के तहत मुख्यमंत्री, मंत्री, मुख्यसचिव व अधिकारियों को शिक्षको के मांग – निराकरण कराने विभिन्न स्तर से चरणबद्ध मांगपत्र दिया जाएगा, जिसके तहत -विधायक से माँग – 8 जुलाई से 11 जुलाई तक,,विधानसभा के शिक्षक शामिल होंगे। राजधानी में माँग – 18 जुलाई से 20 जुलाई तक, मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री व अधिकारियों से,,प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे।संभाग में माँग – 27 जुलाई से 29 जुलाई तक, संभागीय प्रभारी के साथ समस्त स्तर के पदाधिकारी शामिल होंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिला में माँग – 5 अगस्त से 7 अगस्त तक, जिला अध्यक्ष के साथ समस्त स्तर के पदाधिकारी शामिल होंगे। ब्लॉक में माँग – 17 अगस्त से 20 अगस्त तक, ब्लॉक अध्यक्ष के साथ समस्त स्तर के पदाधिकारी शामिल होंगे।twitter अगस्त क्रांति — 8 अगस्त रविवार को ट्वीटर अगस्त क्रांति कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री जी को हजारो ट्वीट व रिट्वीट कर उनके सामने प्रदेश भर के शिक्षक सीधे मांग रखेंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close