2 हार के बावजूद खत्म नहीं हुई उम्मीदें, सेमीफाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया, जानिए कैसे?

Shri Mi
2 Min Read

दिल्ली। T20 World Cup 2021 में भारत ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसकी कल्पना शायद किसी ने नहीं की होगी. टीम इंडिया ने पहले पाकिस्तान से मैच गंवाया और उसके बाद न्यूजीलैंड से भी उसे हार मिली. टीम इंडिया ने दोनों मैच एकतरफा अंदाज में गंवाए और अब उसका सेमीफाइनल में पहुंचना नामुमकिन हो गया है. टीम इंडिया ने दोनों मैच गंवाए हैं और वो ग्रुप-2 की अंक तालिका में पांचवें नंबर पर है. नेट रन रेट भी बेहद खराब है. ऐसे में उसका सेमीफाइनल में पहुंचना बेहद मुश्किल है. वैसे क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है और आपको बता दें टीम इंडिया अब भी सेमीफाइनल में जगह बना सकती है. आइए आपको बताते हैं कैसे.

टीम इंडिया के अब तीन मैच बचे हैं और उसे अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया से खेलना है. टीम इंडिया को इन तीनों ही टीमों को बहुत बड़े अंतर से हराना होगा, तभी उसका नेट रनरेट सही होगा. इन तीनों ही टीमों के खिलाफ उसे 100 रन से अधिक अंतर से जीत दर्ज करनी होगी. इसके बाद न्यूजीलैंड अगर स्कॉटलैंड और नामीबिया से कम अंतर से मैच जीतता है तो फिर टीम इंडिया कुछ मौका बन सकता है. हालांकि ऐसा होना बेहद मुश्किल है लेकिन किसी ने कहा है…उम्मीद पर ही दुनिया कायम है. सेमीफाइनल में पहुंचना बस टीम इंडिया के हाथ में ही नहीं है बल्कि उसे दूसरों के ऊपर भी निर्भर रहना होगा. अफगानिस्तान अगर न्यूजीलैंड को हरा देता है तो टीम इंडिया की उम्मीदें बरकरार रहेंगी.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close