Cheapest Smartphones: Redmi 10 पर तगड़ा डिस्काउंट, Realme C31 और Infinix Note 12 पर 6000 से ज्यादा की बचत

Shri Mi
5 Min Read

Cheapest Smartphones: under 10000 rupees आमतौर पर 10000 रुपये से कम में मिलने वाले स्मार्टफोन की मांग बाजार में सबसे ज्यादा रहती है। भारत में बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में लॉन्च होने वाले फोन सबसे ज्यादा बिकते हैं और यही वजह है कि Redmi, Realme और Infinix जैसी कंपनियां लगातार 10000 से कम में बढ़िया फीचर्स वाले फोन लॉन्च कर रही हैं। हम आपको बता रहे हैं 10000 रुपये से कम में आने वाले टॉप-3 स्मार्टफोन- Redmi 10, Realme C31 और Infinix Note 12 पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में…

Join Our WhatsApp Group Join Now

Redmi 10: 9,999 रुपये

Cheapest Smartphones: रेडमी 10 के 4 जीबी रैम वेरियंट को फ्लिपकार्ट पर 9,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। फोन को बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन के जरिए लेने पर 10 फीसदी (2000 रुपये तक) डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा मास्टरकार्ड डेबिट कार्ड और फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए फोन लेने पर भी 10 प्रतिशत की छूट मिल जाएगी। फोन को फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड के जरिए 5 प्रतिशत कैशबैक के साथ लिया जा सकता है। HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन के जरिए फोन लेने पर 1000 रुपये की छूट मिलेगी। रेडमी के इस हैंडसेट को 1,667 रुपये प्रति महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी लेने का मौका है। इसके अलावा ग्राहक पुराने फोन को एक्सचेंज करके नया फोन लेने पर 5,650 रुपये तक की छूट पा सकते हैं।

Redmi 10 Specifications

रेडमी 10 स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 6.7 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। रेडमी के इस फोन में 50 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल के दो रियर सेंसर हैं। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। रेडमी 10 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है। यह हैंडसेट ड्यूल सिम सपोर्ट करता है।

Infinix Note 12: 9,999 रुपये

इनफिनिक्स नोट 12 स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से 9999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन को बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन और बैंक ऑफ बड़ौदा मास्टरकार्ड डेबिट कार्ड के जरिए लेने पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। हैंडसेट को फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड के जरिए छूट पर लेने का मौका है। इस फोन को 1,667 रुपये प्रति महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी लिया जा सकता है। इसके अलावा 5,650 रुपये की छूट एक्सचेंज ऑफर में पाई जा सकती है।

Infinix Note 12 Specifications

इनफिनिक्स नोट 12 में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और AI लेंस मौजूद हैं। हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर मौजूद है।

Realme C31: 9,999 रुपये

Cheapest Smartphones: रियलमी सी31 स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड के जरिए लेने पर 5 प्रतिशत कैशबैक का फायदा लिया जा सकता है। फोन को 1,667 रुपये प्रति महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लेने का मौका है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट से फोन लेने पर 5,650 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी मिल जाएगा।

Realme C31 Specifications

रियलमी सी31 स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में 6.52 इंच एचडी डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल और 0.3 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर सेंसर हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिलता है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। रेडमी का यह स्मार्टफोन Unisoc T612 प्रोसेसर के साथ आता है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close