TOP NEWS

‘इसलिए रिपीट होगी हमारी सरकार…’, Ashok Gehlot ने बताईं ये 5 वजह

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ashok Gehlot।राजस्थान में विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने हैं लेकिन चुनावी बिसात अभी से बिछने लगी है. बीजेपी-कांग्रेस के नेता अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. दरअसल, कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया कि राजस्थान समेत कई राज्यों में बीजेपी की सरकार बनेगी. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दावा किया है कि प्रदेश की जनता उनकी वापसी कराएगी.

मीडिया से बात करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा, “लोगों का मूड हमारे पक्ष में है. हमने प्रदेश में बेहतरीन योजनाओं को लागू किया. हमारी प्रतिबद्धता प्रदेश की जनता के साथ है. हमारे कोविड प्रबंधन की दुनिया भर में प्रशंसा हुई. लोगों को हमारी सरकार पर भरोसा है. हमने पुरानी पेंशन योजना को लागू किया. जनता हमारी सरकार वापस लाएगी.”

इससे पहले भी मुख्यमंत्री गहलोत राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट होने का दावा कर चुके हैं. हाल ही में उन्होंने एबीपी न्यूज से कहा था कि राजस्थान में हमारी सरकार के खिलाफ कोई एंटी इनकंबेंसी नहीं है. उन्होंने चिरंजीवी योजना को लेकर दावा किया था कि ऐसी योजना पूरे देश में नहीं हैं, इसका लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है और इन्हीं योजनाओं के सहारे हमें विश्वास है कि हम सत्ता में वापसी करेंगे.

वहीं बजट को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा था कि बजट में समाज के सभी वर्गों को राहत दी गई है. प्रदेश के बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक सुरक्षा पर खास ध्यान रखा गया है. सीएम ने कहा था कि इस बार राजस्थान की परंपरा बदलेगी और कांग्रेस की सरकार वापस आएगी.


Back to top button
close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker