मेरा बिलासपुर

चाकू लेकर आरोपी घर में घुसकर..लात घूसों से जमकर पीटा..गुम नाबालिग लड़की रिश्तेदार के घर से बरामद

बिलासपुर—तोरवा पुलिस ने गुम नाबालिग लड़की को देवरीखुर्द से खोज निकाला है। परिजनों ने अंदेशा जाहिर किया था कि नाबालिग को बहला फुसलाकर किसी ने अपरहरण किया है। परिजनों की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज किए जाने के बाद पतासाजी अभियान चलाया गया।
 
                पुलिस के अनुसार पतासाजी के दौरान जानकारी मिली की नाबालिग जांचगीर में है। गुम बालिका को उसके रिश्तेदार के घर से बरामद किया गया। बरामदगी के बाद बालिका ने महिला थाना बयान दर्ज कराया। पूछताछ के दौरान अपहरण होने की बात को बालिका ने अस्वीकार किया। विधिसम्मत कार्रवाई के बाद बालिका को परिजनों के हवाले किया गया।
 
घर घुसकर मारपीट
 
चाकू लेकर घर में घुसकर मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को रतनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 16 सितम्बर को रतनपुर निवासी अर्जुन कश्यप मारपीट का रिपोर्ट दर्ज कराया। अपनी शिकायत में अर्जुन ने बताया कि 15 सितम्बर की रात्रि लगभग 11:30 बजे प्रमोद पटेल घर के पास आया। पुरानी रंजिश को लेकर अश्लील गाली गलौच करने लगा।
 
                    इसके बाद घर से बाहर निकलकर प्रमोद को गाली देने से मना किया। इसके बाद प्रमोद पटेल और उसके साथी रवि कश्यप, राजू कश्यप हाथ में चाकू लेकर घऱ में घुस गए। इसके बाद तीनों ने चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। और तीनों ने मिलकर लात और घूंसा से जमकर पीटा।
 
                अर्जुन की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर घेराबन्दी के बाद तीनों आरोपियों प्रमोद पटेल, रवि कश्यप, राजू कश्यप को गिरफ्तार किया। तीनों पूछताछ के दौरान अपराध कबूल किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है

वरिष्ठ नागरिकों का पुलिस प्रशासन ने किया सम्मान ..वर्चुअल बैठक में रोहित झा ने कहा..कोई नहीं छीन सकता अधिकार..होगी कानूनी कार्रवाई

Back to top button
close
YOUR EXISTING AD GOES HERE

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker