हत्या का आरोपी खुद को बताया नाबालिग..जांच में खुली पोल…किया गया न्यायालय के हवाले

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर— पुलिस ने चाकू से हमला कर मौत की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को धर दबोचा है। आरोपी के पास घटना में उपयोग किए गए चाकू को बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने प्रारम्भिक पूछताछ में खुद को नाबालिग बताया। लेकिन जांच पड़ताल के दौरान आरोपी बालिग निकला। आईपीसी की धारा 294, 302, और 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। पकड़े गए आरोपी का नाम अमित ध्रुव निवासी रामायण चौक चांटीडीह है।
                                         सरकन्डा पुलिस के अनुसार रामायण चौक चांटीडीह निवासी अजय यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 28 जुलाई को सब्जी बेचने बृहस्पिति बाजार बिलासपुर गया था। रात्रि करीब दस बजे जानकारी मिली कि मिली कि उसका लडका राकेश अपने दोस्तो सोनू साहू, सुमीत साहू गौरव साहू के साथ रामायण चौक चांटीडीह स्थित रानू रिक्सा गैरेज के पास खड़ा था। इसी दौरान  मोहल्ले का ही रहने वाला अमित ध्रुव आया। राकेश यादव के साथ गाली गलौच करने लगा। लडका ने जब मना किया तो अमित ध्रुव जान ने  बटन चाकू से जानलेवा हमला किया।
               चाकूबाजी में उसके बेटे  राकेश के पेट मे बांये दांये तरफ और  छाती मे दाहिने तरफ गंभीर चोट पहुंची। मौके पर मौजूद उसके दोस्त सुमीत, गौरव, सोनू तत्काल  सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने के बाद वह भी सिम्स पहुंच गया।  जांच पड़ताल के बाद डाक्टर ने राकेश यादव का मौत होना बताया।
 
                     मामले की गंभीरता से लेते हुए आलाधिकारियों के निर्देश पर तत्काल धरपकड़ अभियान चलाया गया। घेराबंदी कर आरोपी को तत्काल हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध कबूल किया। कब्जे से घटना के उपयोग किए गए चाकू को बरामद किया गया। 
 
               पुलिस को आरोपी अमित ध्रुव ने खुद को नाबािग बताया। जांच पड़ताल के बाद आरोपी की उम्र 18 साल 5 माह से अधिक पाया गया। गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया । 
 
           कार्यवाही में थाना प्रभारी उत्तम कुमार साहू , उपनिरीक्षक राज सिंह, प्रधान आरक्षक अरविंद सिंह , विकास सेंगर , पेट्रोलिंग टीम के आरक्षक गोवर्धन शर्मा, सत्येंद्र सिंह, राहुल सिंह , अविनाश कश्यप, भागवत चंद्राकर , तदवीर पोर्ते, का विशेष योगदान रहा।
 
close