सिम्स मारपीट का आरोपी गिरफ्तार..दबाव के बाद हुई पुलिस सक्रिय..न्यायिक रिमाण्ड पर गया जेल

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
बिलासपुर—सिटी कोतवाली पुलिस ने सिम्स चिकित्सकों के प्रदर्शन के बाद मारपीट के आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा  294,323,506,186,353 का अपराध दर्ज किया। ड्यूटी पर तैनात ड़ॉक्टर के साथ एक अप्रैल को मारपीट किए जाने को पुलिस के सामने नाराजगी जाहिर की। पुलिस ने शुभम् पाण्डेय के खिलाफ एक्शन लेते हुए 3, 4 छत्तीसगढ़ चिकित्सा सेवा एवं चिकित्सा सेवा संस्थान सरंकक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।
 
                        राजकिशोर निवासी अंशुल भौमिक ने बताया कि एक अप्रैल को सिम्स में ड्यूटी पर तैनात था। ड्यूटी के दौरान विनोबनगर निवासी शुभम पांडेय केजूवल्टी वार्ड मे घुसकर गाली गलौच किया। मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गयी। बावजूद इसके आरोपी के खिलाफ तत्काल अपराध दर्ज नहीं किया। दबाव बनाए जाने पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफतार किया है। 
TAGGED:
close