Google search engine

हाइवे पर गाड़ियों को निशाना बनाने का आरोपी पकड़ाया…घूम घूम कर देता था चोरी को अंजाम..मारूती समेत 385 लीटर डीजल जब्त

बिलासपुर—हिर्री पुलिस ने हाईवे पर घूम घूम कर डीजल चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 385 लीटर से अधिक चोरी का डीजल बरामद किया है। बरामद डीजल की कीमत करीब 40 हजार रूपयों से अधिक है। आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ की धारा 41 (1- 4) और आईपीसी की धारा 379 के तहत न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। पुलिस ने चोरी में उपयोग किए गए चार पहिया वाहन ओमनी वाहन को भी जब्त किया है।
                 हिर्री थाने को मुखबीर से जानकारी मिली कि बिलासपुर से रायपुर की तरफ मारुती ओमनी वैन में चोरी का डीजल परिवहन किया जा रहा है। जानकारी के बाद थाना प्रभारी हरविन्दर सिंह की अगुवाई में वैन को भोजपुरी टोल प्लाजा के पास घेराबन्दी कर पकड़ा गया।
छानबीन के दौरान वैन में रखे 12 जरिकेन से करीब 385 लीटर से अधिक डीजल बरामद किया गया। बरामद डीजल की कीमत करीब चालिस हजार रूपयों से अधिक है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने डीजल को लेकर कोई प्रमाणिक दस्तावेज भी पेश नहीं किया।
पुलिस ने मारुती ओमनी वैन कमांक सीजी 12 जेड डी 1222 और 385 लीटर डीजल को जब्त किया है। वैन सवार कृष्णा राठौर निवासी सकरी बटालियन के खिलाफ धारा 41 ( 14 ) और आईपीसी 379 का अपराध दर्ज किया गया। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

Join WhatsApp Group Join Now

close
Share to...