Bilaspur News
घर बुलाकर आरोपी ने किया बलात्कार.. रात्रि में कई बार बनाया संबध…पुलिस ने किया गिरफ्तार..गाली गलौच के आरोपी मंजनू को भी पकड़ा
आरोपी ने घर बुलाया..शादी का झांसा देकर किया बलात्कार
बिलासपुर—कोटा और सरकन्डा पुलिस ने अलग अलग कार्रवाई के दौरान बलात्कार और छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार किया है। सरकन्डा पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अपने घर बुलाकर बलात्कार किया। शिकायत के मात्र 24 घंटे के अन्दर पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। इसके अलावा कोटा पुलिस ने लड़की के साथ छेड़छाड़ और गाली गलौच के आरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया।
पुलिस ने मंजनू को धर दबोचा
कोटा पुलिस टीम ने पीड़िता की रिपोर्ट पर पतासाजी कर छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में पीड़िता ने14 अक्टूबर 24 को थाना पहुंचकर अपराध दर्ज कराया था। पीड़िता ने बहताया कि आरोपी ने गाली गलोच कर बुरी नीयत के साथ छेड़छाड़ किया है । अतिरिक्त पुलिस कप्तान अर्चना झा के निर्देश पर पतासाजी कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। आरोपी का नाम डोंगरीपारा निवासी तुषार साहू है।
बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार
सरकन्डा पुलिस ने नाबालिग ल़ड़की से बलात्कार मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी विश्वजीत सिंह ठाकुर बंधवापारा सरकन्डा का रहने वाला है। पीड़िता ने बलात्कार मामले शिकायत पी़ड़िता ने 2 नवम्बर को थाना पहुंचकर की। नाबालिक लड़की ने बताया कि एक महीने पहले विश्वजीत सिंह ठाकुर ने फोन कर दैहानपारा बुलाया। इसके बाद अपने साथ लेकर गीतांजली सिटी स्थित घर लेकर गया। रात में अपने साथ रखा और पत्नी बनाकर रखने की बात कही। इस दौरान आरोपी ने 2-3 बार जबरन शारीरिक संबंध बनाया। 3 नवम्बर की सुबह मोटर सायकल से बघवामंदिर के पास छोड़ दिया।
पीड़िता के बयान के बयान पर आरोपी विश्वजीत ठाकुर के खिलाफ बीएनएस की धारा 65(1), 87,और 4,6 पॉक्सो एक्ट का अपराध दर्ज किया गया। पतासाजी कर आरोपी को पुलिस कप्तान के निर्देश पर थाना प्रभारी तोप सिंह की टीम नेआरोपी विश्वजीत सिंह ठाकुर उर्फ सिट्टू को धर दबोचा। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।