कांग्रेस नेता को जान से मारने की धमकी, आरोपी ने खून से लिखा पत्र भेजा, पुलिस ने मामला दर्ज किया

Shri Mi
3 Min Read

Congress leader threatened to kill : ग्वालियर में एक बार फिर कांग्रेस नेता को जान से मारने की धमकी मिली है, एक ही महीने में दूसरी बार कांग्रेस नेता को धमकी मिलने से सियासी पारा गरमा गया है। इस बार आरोपी ने खून से लिखे हुए पत्र कांग्रेस नेता के ऑफिस में छोड़े हैं। धमकी भरे पत्र मिलने के बाद कांग्रेस नेता ने पुलिस थाने में इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

 

इस महीने की शुरुआत में 4 फरवरी को कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष एवं ग्वालियर प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह चौहान को किस अज्ञात व्यक्ति ने एक बंद लिफाफे में धमकी भरा परचा थमाया था जिसमें उन्हें ग्वालियर आने जाने से रोकने और नहीं मानने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी, उन्होंने थाटीपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन अभी तक पुलिस आरोपी का पता नहीं लगा पाई है।

आज एक बार फिर धमकी का मामला सामने आया है, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महामंत्री एवं यादव महासभा के अध्यक्ष रुपेश यादव को किसी अज्ञात व्यक्ति ने धमकी भरा पत्र भेजा है , ये पत्र एक बंद लिफाफे में रुपेश यादव के ऑफिस में कोई डाल गया, खास बात ये है कि धमकी भरे ये पत्र खून से लिखे हुए हैं ।

पत्र देखने के बाद कांग्रेस नेता ने सिरोल थाने में इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, पत्र में आरोपी ने रुपेश यादव को जान से मारने की धमकी देते हुए गालियाँ भी दी है, आरोपी ने लिखा है कि 15 दिन के अन्दर तुझे ऊपर भेज देंगे, ओबीसी/एससी/एसटी कोई कुछ नहीं कर पायेगा। पत्र के अंत में “स्वर्ण समाज (माई के लाल) ब्राह्मण ठाकुर एकता जिंदाबाद भी लिखा है।

कांग्रेस नेता रुपेश यादव ने कहा कि कुछ छुट भैया लोग फेमस होने के लिए इस तरह की हरकत करते हैं, उन्होंने कहा कि वे डरने वाले नहीं है, ये कायरता है, मैंने प्रशासन को बता दिया है अब यदि मेरे साथ कुछ भी गलत होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी । उधर पुलिस का कहना है कि रुपेश यादव ने शिकायत दर्ज कराई है , पुलिस उनके ऑफिस के आसपास के सीसीटीवी चैक कर रही है , जल्दी ही आरोपी को गिरफ़्तारी कर ली जाएगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close