बहन के घर छिपा था आरोपी..फरार होने से पहले पहुंच गयी पुलिस..आरोपियों ने किया जुर्म कबूल

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—कोनी पुलिस ने हत्या के आरोपी को शिकायत के चन्द घंटों के अन्दर गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने घर में मोबाइल छोड़कर दिगर जिले में भागने की तैयारी में था। इसी बीच पुलिस ने आरोपी रविन्द्र कुमार यादव को धर दबोचा। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 34 के तहत कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायालय के हवाले किया है। आरोपी के पास से हत्या में उपयोग किए गए डंडा को भी जब्त किया है। 
 
               कोनी पुलिस से मिली जानकारी के अनसुार दैजा तखतपुर निवासी अनिल कौशिक ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका पिता नारायण कौशिक ग्राम घुटकू में अकेले रहकर खेती किसानी का काम करता था । 31 मई 2022 रात्रि मे नंद धीवर और उसके साथियों ने मारपीट किया। पिता को मरा समझकर आरोपियों  ने रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया।
 
              घटना के दूसरे दिन 108 से पिता को सिम्स में भर्ती कराया गया। लेकिन ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने आलाधिकारियों के निर्देश पर आरोपियां की पता साजी को अंजाम दिया। विवेचना के दौरान पता चला कि आरोपी नंदु अपने साथियों के साथ मोबाइल बंद कर फरार होने वाला है। साईबर सेल के सहयोग से  ग्राम खैराडगनिया ,उच्चभटठी मे आरोपियों के होने की जानकारी मिली। मुखबीर ने बताया किउच्चभट्ठी में सहआरोपी रविन्द्र यादव की बडी बहन रहती है। दोनो आरोपी दिगर जिला भागने की तैयारी मे है ।
 
             खबर मिलते ही पुलिस टीम ने धावा बोला। आरोपी नंदू ने आरोप कबूल किया।दोनो को जेल दाखिल कराया गया है।
TAGGED:
close