शिक्षा मंत्री के रिश्तेदारों का RAS में चयन होने का मामला,BJP युवा मोर्चा ने बोला हल्ला

Shri Mi
1 Min Read

जयपुर। आरएएस भर्ती परीक्षा में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के रिश्तेदारों की मार्किंग के मामले में भाजपा युवा मोर्चा ने हल्ला बोला. डोटासरा के इस्तीफे की मांग को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJP Yuva Morcha) बीजेपी दफ्तर से मार्च सिविल लाइन्स फाटक तक पैदल मार्च किया. फिर सिविल लाइन्स फाटक पर पहुंचकर शिक्षा मंत्री डोटासरा (Govind Singh Dotasra) का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री राजकुमार बींवाल की अगुवाई में राज्यपाल (Governor) के नाम ज्ञापन सौपकर फिर से इंटरव्यू करवाने की मांग की. प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हल्की थक्कामुक्की भी हुई.

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस दौरान भाजयुमो जयपुर देहात दक्षिण के अध्यक्ष आशीष चौपड़ा ने कहा कि डोटासरा को तुरंत मंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए. क्योंकि यदि आरएएस भर्ती में भी परिवारवाद होगा तो मेहनत करने वाले अभ्यर्थियों का क्या होगा. वहीं, जयपुर देहात उत्तर के जिला अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा (Jitendra Sharma) ने डोटासरा के इस्तीफे की मांग की.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close