सभापति ने कहा..प्रस्ताव पेश करें..अधूरे काम को जल्द पूरा करें..गंभीरता से पालन कराएं प्रोटोकाल

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
भाटापारा…..जनपद पंचायत भाटापारा शिक्षा स्थाई समिति की बैठक में सभापति सुरेंद्र यदु ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया। यदु ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के शालाओं पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है। अधिकारियों से बातचीत के दौरान उपाध्यक्ष यदु ने स्पष्ट निर्देश दिया कि शिक्षकों के साथ ही बच्चों के बीच कोरोना प्रोटोकाल को गंभीरता से पालन किया जाए। इस दौरान किसी भी प्रकार की कोताही को बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
 
                  जनपद पंचायत भाटापारा उपाध्यक्ष और शिक्षा स्थायी समिति सभापति सुरेंद्र यदु और सदस्यगण शैल कुमारी नेताम,रामेश्वर ध्रुव,संतोषी दीपक धोरे और नंदिनी अविनाश ध्रुव के की मौजूदगी में जनपद सभागृह में शिक्षा स्थाई समिति की बैठक हुई। बैठक में बीईओ,एबीईओ,
बीआरसीसी और संकुल समन्वयक विशेष रूप से उपस्थित थे। 
 
               बैटक के दौरान भाटापारा जनपद पंचायत अंतर्गत नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों की शालाओं में  नए शिक्षा सत्र के सफलतापूर्वक संचालन को लेकर जरूरी चर्चा हुई। सभापति सुरेंद्र यदु ने  विद्यालयों में  साफ-सफाई , पौधरोपण ,पेयजल व्यवस्था, शाला प्रबंधन समिति के साथ समन्वय, सोशलडिस्टेंसिंग, कोविड-प्रोटेक्टिव बिहेवियर का पालन किए जाने के बात कही।
 
             यदु ने विशेष जोर देते हुए कहा कि शिक्षकों और पात्र कर्मियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण, स्कूली बच्चों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, पालकों की सहमति आधारित प्रशासन के निर्देशानुसार स्कूली बच्चो का कोरोनाजांच किया जाना जरूरी है। अधिकारी समय समय पर शालाओं का सघन निरीक्षण करें। शिक्षकों की नियमित  उपस्थिति और अवकाश  लेखा, मध्यान्ह भोजन व्यवस्था के गुणवत्ता पूर्ण संचालन करें।
 
                  बैठक में मौजूद शिक्षा विभाग के अधिकारियों को यदु  ने कहा कि विद्यालयो में टूट-फूट मरम्मत जैसे काम काज को लेक रआवश्यकतानुसार प्रस्ताव पेश करें। इस दौरान सभापति ने स्वीकृत हो चुके अपूर्ण कार्यो की स्थिति का भी जायजा लिया। शिक्षकों की कमी के संबंध में जानकारी लेने के साथ ही शालाओं के व्यवस्थित संचालन पर ध्यान दिए जाने की बात कही।
 
                बैठक में उपस्थित संकुल समन्वयक गण ने संकुल अधीन संचालित स्कूलों में उपलब्धताओ और न्यूनताओं के संबंध में जानकारी दी। जनपद स्तर से सम्बंधित कार्यो  के निराकरण  के लिए सभापति सुरेंद्र यदु ने आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिा। नव पदस्थ खंड शिक्षा अधिकारी के के यदु ने पढ़ई तुंहर दुवार अभियान, ऑनलाइन ऑफलाइन और मोहल्ला क्लासेस संचालन में पंचायतों के साथ  समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित किये जाने  की आवश्यकता पर जोर दिया।
TAGGED: , , ,
close