Bilaspur News

जगतगुरू का शहर ने किया एतिहासिक स्वागत…शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द ने कहा…कल तक गौरक्षक..अब हो गए गुूंडे

शंकाराचार्य ने कहा..मठ मंदिर को नहीं बनाये आमदनी का जरिया

बिलासपुर—पुरी पीठाधीश्वर जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द तीन दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे। सनातन धर्म के सबसे बड़े सन्त का शहर ने एतिहासिक स्वागत किया। संगोष्ठी में गणमान्य लोगों के सवालों का खुलकर जवाब दिया। पुरी पीठाधीश्वर ने कहा कि मठ,मंदिर को यदि आमदनी का जरिया बनाओगे तो बालाजी मंदिर में लड्डुुओ जैसा ही विवाद होगा। मठ मंदिरों का दोहन नहीं होना चाहिए। अब तो मठ मंदिरों का सरकारी करण हो गया है। मंदिरों का रखरखाव शंकराचार्य मार्गदर्शन में होना चाहिए।
 
अब कहते हैं गुूंडे
तीन दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे जगतगुरू ने बिरकोना रोड स्थित अशोक वाटिका में दर्शन दीक्षा और संगोष्ठी कार्यक्रम में भक्तों को संबोधित किया।  सवालों का जवाब भी दिया। एक सवाल पर निश्चलानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब गौ हत्या बंद करो, गांव की रक्षा करो, गौ माता की रक्षा करो कहा करते थे। इसी मुद्दे को लेकर हुए प्रधानमंत्री बने।  आज प्रधानमंत्री की नजर में गौ रक्षक गुंडे हो गए है।
स्टेशन पर ऐतिहासिक स्वागत
 बिलासपुर के उस्लापुर स्टेशन में जगतगुरू का पीठ परिषद ,आदित्य वाहिनी ,आनंद वाहिनी के समस्त कार्यकर्ता और भक्तों ने स्वागत के साथ अपनी आस्था को जाहिर किया। स्वागत कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक शैलेश पांडे, आदित्य वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष टीकाराम साहू, सीमा तिवारी ,बंशीधर दीवान, उत्तम शर्मा, संदीप पांडे संदीप,पांडे, रोशन अवस्थी, राजा शर्मा अंकित गौरहा, विवेक बाजपेई, चंद्रचूड़ त्रिपाठी,आदित्य वाहिनी के अनेक सदस्य मौजूद थे। सभी ने बारी बारी से जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलना सरस्वती महाराज की आरती उतारकर पुष्प माला से स्वागत किया ।
संस्कृत का पठन पाठन का निर्देश
स्वामी निश्चलानंद महाराज ने कहां कि छत्तीसगढ़ राज्य के युवा और बच्चे संस्कृत की पढ़ाई के लिए दूसरे राज्य जाते हैं। सरकार ऐसी व्यवस्था करे कि उन्हें दूसरे राज्य नहीं जाना पड़े। विष्णु देव सरकार से कहेंगे कि राज्य में संस्कृत विद्यालय और संस्कृत भाषा के अध्यापन की व्यवस्था करें। संस्कृत का पाठ्यक्रम शुरू कर देव भाषा को विलुप्त होने से बचाएं।
पत्रकारों से करेंगे मुलाकात
जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती बिरकोना रोड स्थित अशोक वाटिका में दोपहर 12 बजे पत्रकारों से बातचीत करेंगे। 11 11 बजे से दर्शन दीक्षा एवं संगोष्ठी कार्यक्रम शुरू होगा। पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने सभी भक्तो से अपील की है कि 11 बजे अशोक वाटिका आशीर्वाद लेने जरूर पहुूंचे। 2 अक्टूबर को दर्शन दीक्षा संगोष्ठी  के बाद स्वामी निश्चयानंद सरस्वती महाराज की शाम को आरती होगी। इसके बाद आगरा  प्रस्थान करेंगे।
40 मिनट करें हनुमान चालीसा
एक सवाल के जवाब में स्वामी जी ने कहा कि जीव आत्मा का दूसरा नाम परमात्मा है। 40 मिनट तक हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। राम नाम को लेकर उन्होंने कहा कि अग्नि सूर्य और चंद्रमा के बीच राम तत्व हैं । इस पर विचार करें । उन्होने कहा कि जीवन में सात्विक आहार लेना चाहिए। अच्छी आदत होने से मन परिपक्व होता है। जीवन को उत्कृष्ट बनाने के लिए वेदों को आत्मसात करे।
अराजकता से बचेंगे
युवाओं को निर्देश दिया कि शिक्षा के साथ अध्यात्म और धर्म से जुड़ें। कुसंगति से बचे…इससे देश में अराजकता की स्थिति से बच सकते हैं।  पूर्व विधायक शैलेश पांडे,संदीप पांडेय,रोशन अवस्थी सहित भक्त जनो ने स्वामी निश्चयानंद सरस्वती महाराज से आशीर्वाद लिया।
 कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आनंद वाहिनी की श्रीमती गीता तिवारी, संध्या दीवान, इंदिरा शर्मा, सविता शर्मा, अमित दुबे ,रामेनद्र दुबे,जयोतिद्र उपाध्याय,पदमेश शर्मा, सृजन शर्मा, के अलावा भक्तगण काफी संख्या में उपस्थित थे‌  ।

Telegram Group Follow Now

खत्म हुई गिरदावरी की खिच-खिच...बोदरी में 20 हजार खसरों का होगा डिजिटल सर्वे..प्रोजेक्ट का जायजा लेने खेत पहुंचे अवनीश शरण
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close