GPM वासियों पर CM ने लुटाया प्यार ..सभी समाज को किया खुश..कहा.. ..करेंगे जलेश्वर विवाद का खात्मा..युग पुरूष माधव राव सप्रे को किया याद..

BHASKAR MISHRA
4 Min Read
बिलासपुर—–जीपीएम जिला दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्थानीय सामाजिक संगठनों समेत अन्य प्रतिनिधियों से रूबरू हुए। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत समेत सांसद ज्योत्सना महंत, प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल और पीसीसी उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव भी मौजूद थे। मुलाकात के दौरान सीएम ने पत्रकार जगत के प्रतिनिधियों की मांग पर पेन्ड्रा में पंडित माधवराव सप्रे नाम प्रेस क्लब भवन बनाने और प्रतिमा स्थापित करने का आश्वासन दिया।
 
                 जीपीएम दौरे पर पहुंचे सीएम ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों समेत विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने पत्रकार जगत के प्रतिनिधि मंडल की माेंग पर पेन्ड्रा में पत्रकारिता के युग पुरूष माधव राव सप्रे के नाम पर प्रेस क्लब भवन निर्माण का आश्वासन दिया। साथ ही प्रतिमा स्थापित किए जाने की बात कही। मुख्यंत्री ने जमीन आबंटन किए जाने का आदेश दिया। इसके अलावा पचास लाख रूपए का एलान भी किया। सीएम ने पत्रकारों की मांग पर बताया कि प्रेस क्लब भवन लाइब्रेरी और अन्य आधुनिक सुविधाएं भी होंगी। 
 
           जानकारी देतें चलें कि पेन्ड्रा पंडित माधवराव सप्रे की कर्मभूमि है। यहीं से अविभाजित मध्यप्रदेश का पहला अखबार साल 1920 में ‘छत्तीसगढ़ मित्र’ के नाम से प्रकाशित हुआ था।
 
गोंड समाज को तोहफा
 
           मुख्यमंत्री ग्राम पंचायत दानीकुंडी में वन विभाग के प्रयास से निर्मित परिसर मेंसामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। सभी की समस्याओं को गौर से सुना। विभिन्न समाजों को सामाजिक भवनों के लिये राशि का एलान भी किया। इस दौरान सीएम ने गोंड समाज की मांग पर बालक और बालिका छात्रावास के लिए 50-50 रूपयों का तत्काल एलान किया।
 
सामज को दोनो हाथ से समाज
 
                  सीएम ने कलार समाज के लिये मरवाही में सामाजिक भवन के लिये तीन लाख रूपए दिए। उरांव समाज के लिये सोनमुड़ा में सामाजिक भवन निर्माण का एलान के साथ ही 20 लाख रूपए अग्रवाल समाज के लिये 10 लाख और इसाई समाज के भवन निर्माण के लिये 20 लाख रुपये की मंजूरी दी।
 
                  मुख्यमंत्री से गोंड , सतनामी , राठौर , केशरवानी , पनिका और अन्य समाज के प्रमुखों ने भी सामाजिक भवन के लिये जगह और अनुदान की मांग की। मुख्यमंत्री ने जमीन के लिये 10 प्रतिशत की राशि जमा कर कलेक्टर के समक्ष आवेदन कर आबंटन के बाद राशि स्वीकृत करने का आश्वासन दिया।
 
जलेश्वर विवाद का मामला
 
                                   ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि सीएम से अमरकंटक के पास जलेश्वर में मध्यप्रदेश अपना अधिकार बता रहा है। जबकि यह क्षेत्र छत्तीसगढ़ का अभिन्न अंग है। मुख्यमंत्री ने विवाद को समाप्त करने के लिये पहल करने का आश्वासन दिया। गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिले के कबीर चबूतरा, राजमेरगढ़ आदि स्थानों को न केवल सुरक्षित रखा जाएगा.. बल्कि विकास भी किया जाएगा। 
 
पशु चिकित्सा विभाग को निर्देश
 
                                        नायक समाज के प्रतिनिधियों ने अंग्रेजों के जमाने से बने एक बांध का जीर्णोद्धार करने की मांग रखी। मुख्यमंत्री बघेल ने सिंचाई विभाग के माध्यम से प्रस्ताव भेजने को कहा। गौ पालन करने वाले गूजर समाज के प्रतिनिधियों ने अच्छे नस्ल के गायों की मांग की। मुख्यमंत्री ने पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश किया।
 
बिलासा बाई केंवटीन नहीं केंवट
 
                      केंवट समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर चकरभाठा एयरपोर्ट का नाम बिलासा बाई केंवटीन के नाम पर रखने के लिये आभार जाहिर किया। इसके अलावा केवटर समाज ने मुख्यमंत्री बघेल को बताया कि बिलासा बाई केंवटीन का बिलासा बाई केवट है। इसलिए बिलासा बाई केवट नाम कहा जाए।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close