मेरा बिलासपुर

कलेक्टर ने बैठक में अधिकारियों से कहा…नोटिस भेजकर परेशान नही करें.. संजीदगी लाएं..अब तक 1.86 करोड़ की वसूली

कलेक्टर ने कहा..अधिकारी योजनाओं को संजीदगी के साथ निर्वहन करें...

बिलासपुर— टाइम लिमिट बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा..सरकार का कोई भी विभाग भवन मालिकों को नोटिस या अन्य किसी तरह से परेशान नहीं करेगा। अधिकारियों को बिना मंजूरी अवैध निर्माण कार्यों को नियमित करने की योजना को  गंभीरता  लेना होगा। कलेक्टर ने जोर देकर कहा कि नियमित होेने के बाद कोई भी अधिकारी भवन मालिकों को अनाश्वयक नोटिस देकर परेशान नहीं करेंगे। इस दौरान कलेक्टर ने सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं की समीक्षा कर जरूरी दिशा निर्देश भी दिया। 
टीएल बैठक में कलेक्टर सौरभ कुमार ने कार्य समीक्षा के दौरान बताया कि नगरीय क्षेत्रों में अनियमित विकास के नियमितीकरण से जिले में 1 करोड़ 86 लाख रूपये की राजस्व प्राप्त हुई है। कलेक्टर ने  कहा कि अभियान चलाकर योजना के दायरे में और अधिक से अधिक लोगों को लाया जाए। बिना मंजूरी अवैध निर्माण कार्यों को नियमितिकरण योजना राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक है। जोर देकर कलेक्टर ने यह भी कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि  नियमितिकरम के बाद सरकार का कोई भी विभाग भवन मालिकों को नोटिस अथवा अन्य किसी तरह से परेशान नहीं करेगा। कलेक्टर ने टीएल बैठक में आज राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं में प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
 
            कलेक्टर सौरभकुमार ने कहा कि बिलासपुर में अगले सप्ताह 13 से 23 फरवरी तक राष्ट्रीय स्तर का सरस मेला का आयोजन होने वाला है। इसमें प्रदेश के सभी जिलों के अलावा विभिन्न राज्यों से महिला स्व सहायता समूह अपने उत्पाद का विक्रय और प्रदर्शन करेंगे।सभी लोग  मेले की सफलता के लिए सौंपे गये जिम्मेदारियों का संजीदगी के साथ निर्वहन करेगे।
कलेक्टर ने बताया कि राजीव गांधी भूमिहीन श्रमिक योजना के लाभ से अभी भी पात्र हितग्राही छूट गए हैं। सभी से सम्पर्क कर आवेदन लिया जाए। जिले में 37 हजार लोगों को योजना के तहत हर साल 7 हजार रूपये की अनुदान राशि मिलती है।
इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि चालू महीने की 20 तारीख तक गोठानों से गोबर पेण्ट का निर्माण शुरू हो जाएगा। मनरेगा के तहत ज्यादा लोगों को काम दिया जाएगा।  फिलहाल 65 हजार श्रमिक प्रतिदिन काम में लगे हैं। जरूरत पड़ी तो और नये काम स्वीकृत किये जाएंगे। कलेक्टर ने अमृत सरोवरों के निर्माण कार्य में तेजी लाए जाने की बात कही। राजीव युवा मितान क्लब की गतिविधियों की भी समीक्षा कर जरूरी दिशा निर्देश दिया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ जयश्री जैन, डीएफओ कुमार निशांत, नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत समेत जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

चयन समिति के सदस्यों को कारण बताओ नोटिस जारी

Back to top button
close
YOUR EXISTING AD GOES HERE

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker