कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण,भर्ती मरीजों से की बातचीत, जाना हाल

Shri Mi
3 Min Read

धमतरी।कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने आज जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय में आमजन को मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं की जमीनी हकीकत जानी। कलेक्टर ने गंभीर और आकस्मिक चिकित्सा सेवाओं की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने जनरल मेडिसीन, शल्य क्रिया, प्रसव सेवा, सोनोग्राफी, दन्त रोग, हड्डी रोग, नेत्र रोग, शिशु रोग, फिजियोथेरेपी, ब्लड बैंक, एक्स-रे, पैथोलॉजी, पोषण पुनर्वास केन्द्र आदि कक्षों का बारी-बारी से निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर ने जिला अस्पताल में प्रतिदिन आने वाले मरीजों, उपलब्ध दवाइयों एवं अधिकारी-कर्मचारियों की भी जानकारी ली। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के.मण्डल, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ.टोण्डर के अलावा अन्य चिकित्सक मौजूद थे।

कलेक्टर श्री रघुवंशी ने अपने निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल के महिला एवं पुरुष वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत की और उनका हालचाल जाना। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी भर्ती मरीजों के समक्ष मरीज का नाम, पता, भर्ती होने की तिथि, बीमारी का विवरण, चल रहे ईलाज, दी जाने वाले दवाइयां एवं अन्य विवरण संबंधी बोर्ड लगाये, ताकि सही जानकारी अन्य चिकित्सक या स्टाफ को मिल सके।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री रघुवंशी ने पाया कि पंजीयन एवं दवा वितरण काउंटर में अधिक भीड़ एकत्रित हो गयी है, जिसके कारण लोगों को असुविधा हो रही थी। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि दवा वितरण एवं पंजीयन काउंटर के ऊपर लगे शेड का विस्तार करें, ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि आवश्यक हो तो पंजीयन काउंटर की संख्या में भी वृद्धि करें।

कलेक्टर रघुवंशी ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से कहा कि आगामी दिनों में गर्मी तेज हो जायेगी, जिससे अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों को परेशानी होगी। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि समय पूर्व अस्पताल परिसर में लगे सभी पंखों, कूलरों की आवश्यक मरम्मत करा लेवें। जहां आवश्यक हो उन स्थानों पर नये कूलर एवं पंखें भी लगायें।

कलेक्टर श्री रघुवंशी ने निरीक्षण के दौरान विभिन्न कक्षों एवं शौचालयों की स्थिति का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर के शौचालयों में आवश्यक मरम्मत करायें। इसके साथ ही जिल शौचालयों के दरवाजे, खिड़की, खराब हो गये हो, उन दरवाजों की तत्काल मरम्मत करायें। इसके साथ ही शौचालयों में बिजली व्यवस्था को भी बेहतर बनायें, ताकि मरीजों एवं उनके साथ आये परिजनों बेवजह परेशान न होना पड़े।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close