सरकार की योजना से बेटियों में बढा आत्मविश्वास..कार्यक्रम में बोले सभापति…देश के नव निर्माण में छात्राओं की भूमिका अहम्

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर— जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत बैमा स्थित शासकीय कन्या हाई स्कूल में सरस्वती सायकल योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में सायकल का वितरण किया। सायकल मिलने के बाद छात्राओं में बहुत बहुत उत्साह देखने को मिला। अंकित गौरहा ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किया। बच्चियों के साथ संवाद कर भविष्य के लिए शुभकामनाओं को साझा किया। अंकित ने कहा कि सायकल योजना का मूल उद्देश्य बच्चियों को ना केवल शिक्षा देना बल्कि पढ़ लिखकर समाज और प्रदेश के साथ देश के विकास में अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन भी करना है। अंकित ने कार्यक्रम के दौरान कुल  32 छात्राओं को निशुल्क सायकल वितरण किया। 
बैमा स्थित शासकीय कन्या हाई स्कूल में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने सरस्वती योजना के तहत 32 बच्चियों को निःशुल्क सायकल वितरण किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने योजना से लाभ लेने वाली बच्चियों के बीच पहुंचकर संवाद भी किया। अंकित ने कहा योजना का मूल उद्देश्य दूर दराज क्षेत्र से स्कूल आने वाली बच्चियों को पढ़ाई लिखाई से ना केवल जो़डना है। बल्कि समाज प्रदेश और देश के नव निर्माण में पढ लिखकर योगदान भी देना है। 
मुख्य अतिथि ने इस दौारन दुहराया कि बच्चियां पढ़ेंगी..तो विकास ही गढ़ेंगी। सरस्वती सायकल योजना ही नहीं बल्कि अन्य कई प्रकार की योजनाओं से स्कूल के बच्चों को लाभ मिल रहा है। प्रदेश सरकार बच्चों की सुविधाओं के लिए हमेशा सजग है। हमें उम्मीद है कि बच्चें अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर माता पिता का नाम रोशन करेंगे।
जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने बताया कि आत्मानंद स्कूल के संचालन से छत्तीसगढ़ के शिक्षा स्तर में तेजी से सुधार हो रहा है। अब गरीब अभिभावकों के बच्चों को भी अंग्रेजी में पढ़ने का अवसर मिल रहा है। अब गरीब परिवार के बच्चों को निजी स्कूल के छात्र छात्राओं के सामने भूपेश सरकार ने नया विश्वास भर दिया है।
शाला विकास समिति के अध्यक्ष धर्मेन्द्र शास्त्री ने राज्य सरकार को धन्यवाद दिया। शास्त्री ने कहा कि राज्य सरकार की इस महति योजना से छात्राओं में पढ़ाई लिखाई के प्रति लगाव बढ़ा है। कार्यक्रम को बेलतरा विधानसभा युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष सचिन धींवर ने भी संबोधित करिया। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि दीपक नायक,शाला विकास समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र शास्त्री,उपसरपंच संजय पाण्डेय,सचिन धीवर,तेजसिंह गौतम,हितेश धीवर,प्रवीण शर्मा,शैलेष चौबे,प्रताप पटेल,बी.डी.दिवाकर गणेश प्रसाद चतुर्वेदी,सुरेंद्र यादव,नीलकमल दिवाकर,प्रमोद पटेल व छात्राएं उपस्थित रहीं।
close