बकायदारों का काटा जाएगा कनेक्शन..अभियन्ता का निर्देश..बर्दास्त नहीं सुरक्षा मानकों से खिलवाड़

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—-छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूषन कंपनी लिमिटेड के निर्देश पर पोडीमार जोन में सुरक्षा सम्बधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विभाग के आलाधिकारी और कर्मचारियों ने शिरकत किया। बिलासपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक संजय पटेल के निर्देश पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता पी.के.कश्यप ने पोडीमार जोन, नगर संभाग कोरबा के  33/11 केव्ही उपकेन्द्र और कार्यालय का निरीक्षण भी किया ।

                   निरीक्षण के दौरान उपकेन्द्र की साफ-सफाई और पॉवर प्रोटेक्शन सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। सुरक्षा उपकरणों डिस्चार्ज रॉड, सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट, दास्तानों और  अन्य सामानों की उपलब्धता की जानकारी को साझा किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                अतिरिक्त मुख्य अभियंता पी.के. कश्यप ने पोडीमार जोन अंतर्गत आने वाले उपभोक्ताओं के बकाया राजस्व वसूली को लेकर समीक्षा भी किया। कश्यप ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बकायादार उपभोक्ताओं से वसूली अभियान तेज किया जाए। भुगतान नहीं करने पर नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा। कनेक्शन काटने का भी निर्देश दिया।

          उपकेन्द्र में स्थापित उपकरणों की अर्थिंग सुनिश्चित करने की बात कही। उचित क्षमता के फ्यूज और  डीओ यूनिट लगाने का भी निर्देश दिया । 

                पोडीमार जोन में तकनीकी कर्मचारियों के लिए दुर्घटना रहित कार्यशैली विषय पर आयोजित एक-दिवसीय कार्यशाला में कश्यप ने सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन करने को कहा। सेफ्टी जोन बनाकर कार्य करने, सुरक्षा उपकरणों सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट, दस्ताने, टेस्टर, डिस्चार्ज रॉड आदि का उपयोग करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर सहायक अभिंयता रमेश सिंह बिसेन कनिष्ठ अभिंयता महेन्द्र कुमार साहू, संदीप लकरा और अन्य कर्मचारी विशेष रूप से मौजूद थे।

close