रासायनिक खाद को लेकर किसानों के सामने गहराया संकट-सुनील सिंह

Shri Mi
2 Min Read

रामानुजगंज (पृथ्वीलाल केशरी)जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुनील सिंह ने कहा कि जिले के जनपद स्तरों पर सहकारी समितियों के सामने किसानों की त्रासदी रासायनिक खाद को लेकर दिख रही है। क्योंकि केंद्र सरकार के द्वारा पर्याप्त मात्रा में रासायनिक खाद उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। जबकि राज्य शासन के द्वारा 07 लाख 50 हजार मीट्रिक टन रासायनिक खाद की मांग की गई थी लेकिन उनके द्वारा 45% की कटौती कर दी गई। और आगामी खरीफ सीजन में भी नियमित सप्लाई को बाधित की जा रही है। वही भाजपाइयों के द्वारा एक तरफ रासायनिक खाद की सप्लाई बाधित कर रहे हैं, दूसरी ओर भ्रम पैदा कर के वर्मी कंपोस्ट और जैविक खेती के खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

नैनो यूरिया को लेकर आशंकित हैं संभाग के किसान

नैनो यूरिया को लेकर केंद्र की सरकार जिस तरह से प्रचार-प्रसार कर रही है उससे समुचित सरगुजा संभाग के किसान आशंकित हैं और उनका मानना है कि नैनो यूरिया पूरी तरह से पोषण प्रदान नहीं करती और जितनी मात्रा में नत्रजन की आवश्यकता पौधों को होती है वह नहीं मिलने से उत्पादन भी पूरी तरह से प्रभावित होगा केंद्र के दावे भले कुछ भी कहते हो पर स्थानीय स्तर पर किसानों को मांग के अनुरूप खाद का उपलब्धता सुनिश्चित कराया जाना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close