31 मार्च को रिटायर हुए कर्मचारियो को कलेक्टर सिन्हा के हाथों मिला विदाई का तोहफा,PPO कॉपी भी मिली

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायगढ़/ रिटायर हुए 3 शासकीय सेवकों को उनकी सेवानिवृत्ति के ही दिन 31 मार्च को कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने पेंशन और ग्रेच्युटी भुगतान का आदेश सौंप दिया। कलेक्टर ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनके स्वस्थ, सुखद व दीर्घायु जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों ने कलेक्टर श्री सिन्हा तथा कोषालय विभाग का आभार जताया कि समय पर उनके पेंशन और ग्रेच्युटी भुगतान की प्रक्रिया पूरी कर आदेश जारी कर दिया गया है। इससे उन्हें बड़ी सहूलियत होगी। दिनांक 31 मार्च 2023 को 3 कर्मचारी जिनमें पशु चिकित्सा विभाग के पट्टीबंधक मिनकेतन लाल यादव, पुलिस विभाग के प्रधान आरक्षक श्री होलसाय एक्का एवं वन विभाग के वायरलेस ऑपरेटर इन्द्रजीत सिंह राणा सेवानिवृत्त हुए हैं। सभी को आज ही उनके पेंशन प्रकरण का निराकरण कर पेंशन पेमेंट ऑर्डर और ग्रेच्युटी पेमेंट ऑर्डर की कॉपी प्रदान किया गया।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश के तहत सेवानिवृत हो रहे अधिकारी कर्मचारियों को उनके रिटायरमेंट के समय पर ही प्रकरण निराकृत कर भुगतान आदेश दिया जा रहा है। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री बी.एस.मंडावी ने बताया कि रायगढ़ से 3 प्रकरण के लिये संबंधित आहरण अधिकारी के माध्यम से समस्त दस्तावेज तैयार करावाकर कर्मचारियों को सौंपा गया।

उन्होंने समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों से आग्रह किया कि सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण समय पर ऑनलाइन भेजे ताकि सेवानिवृत्ति उपरांत तत्काल पीपीओ एवं जीपीओ प्रदान किया जा सके। इस मौके पर वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री बी.एस.मंडावी उपस्थित रहे।

14 गांवों को मिली अंधरे के अभिशाप से मुक्ति,बेटियों के चेहरे पर खुशी देखकर भावुक हुए सीएम रमन
READ