फूटपाथ और नाला निर्माण के बीच में आ रहे अतिक्रमण को हटाया गया,कमिश्नर के निर्देश पर कार्रवाई

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
बिलासपुर- इंदु चौक में दिव्यांग फ्रेंडली फूटपाथ और नाला निर्माण के बीच में व्यवधान बने अतिक्रमण को आज नगर पालिक निगम द्वारा हटा लिया गया। बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा राजीव गांधी चौक से इंदु चौक होते हुए मगरपारा चौक तक दिव्यांग फ्रेंडली फूटपाथ और स्टार्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम पर काम किया जा रहा है। इसके लिए नाला निर्माण कार्य जारी है.इंदु चौक में आकाश सिंह और अनिल सिंह द्वारा अवैध रूप से शेड बनाकर अतिक्रमण किया गया है,जिससे निर्माणाधीन नाला में व्यवधान उत्पन्न हो रहा था और चौक के पास मोड़ की चौड़ाई भी कम हो रही थी।
अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाने और जवाब देने के लिए निगम द्वारा अतिक्रमणकारी को नोटिस जारी किया गया था और खुद से अतिक्रमण हटाने की मोहलत दी गई थी। लेकिन अतिक्रमणकारी द्वारा समय अवधि में अतिक्रमण नहीं हटाने पर कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण शाखा ने आज उक्त अतिक्रमण को हटाया। अतिक्रमण के हट जाने से नाला निर्माण में आ रही रूकावट दूर हो गई और अब चौक के पास मोड़ का एरिया चौड़ा हो जाएगा।
Fastag System-आज से देशभर के नेशनल हाइवे NH पर फास्टैग सिस्टम लागू, टोला प्लाजा पर नहीं पड़ेगा रुकना, जानें क्या करना पड़ेगा
READ