Google search engine

पुलिस की मौजूदगी में हटाया गया अतिक्रमण…जमकर हुआ बवाल…तहसीलदार के आदेश पर खाली हुई निस्तारी जमीन

बिलासपुर—तहसील प्रशासन के आदेश पर निगम की टीम ने मोपका स्थित निस्तारी जमीन पर किए गए बेजाकब्जा को हटा दिया है। कार्रवाई के दौरान टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई के दौरान बेजाकब्जा धारी ने जमकर विरोध किया। अतिक्रमण करने वाली महिला ने छत से कूदकर जान देने की धमकी भी दी। बावजूद इसके निगम के बुलडोजर के सामने किसी की नहीं चली।
 
निगम की टीम गुरूवार को तहसील प्रशासन के आदेश पर मोपका स्थित जमीन से बेजाकब्जा हटाने पहुंची। इस दौरान टीम को बेजाकब्जाधारी का विरोध का सामना करना पड़ा। बावजूद इसके टीम ने बेजाकब्जा को हटाकर रिपोर्ट प्रशासन को सौंप दिया है। 
 जानकारी देते चलें कि मोपका स्थित सरकारी निस्तारी जमीन पर बेजाकब्जा किए जाने के खिलाफ अनिता नन्दी ने तहसील प्रशासन के सामने शिकायत दर्ज कराया था। मामले में सुनवाई कर  तहसीलदार ने योगेश मिश्रा को निर्धारित दिनों के भीतर जमीन खाली करने का आदेश दिया। बावजूद इसके योगेश ने अतिक्रमण नहीं हटाया। अनिता नन्दी एक बार फिर अतुल वैष्णव के कोर्ट में अतिक्रमण के खिलाफ अर्जी दाखिल किया। लम्बी सुनवाई के दौरान जानकारी मिली कि मोपका स्थित निस्तारी रास्ता 0.02 एकड जमीन को योगेश मिश्रा ने मनीषा सिंह को बेच दिया है। मनीष सिंह ने ही जमीन पर अवैध निर्माण कराया है। 
तहसीलदार ने पूरी सुनवाई के बाद मनीषा सिंह को निस्तारी सरकारी जमीन से बेजाकब्जा हटाने का आदेश दिया। साथ ही बेजाकब्जा हटाने के बाद कब्जा अनिता नन्दी को दिए जाने का भी फरमान दिया।
तहसीलदार के आदेश पर निगम प्रशासन की अतिक्रमण दस्ता टीम गुरूवार मोपका स्थित मौके पर पहुंची। टीम ने जेसीबी चलाकर मनीषा सिंह के निर्माण के साथ तोड़फोड़ किया। इस दौरान मौके पर जबरदस्त तनावन देखने को मिला। पुलिस की मौजूदी में विरोध करने वालों को हटाया गया।  पुलिस ने मनीषा सिंह को बेदखली वारंट भी दिखाया। इस दौरान मनीषा सिंह ने छत से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। बावजूद इसके निगम और पुलिस के सा्मने किसी की नहीं चली।

Join WhatsApp Group Join Now

close
Share to...