किसान नेता ने जताई नाराजगी..प्रबंधक पर कार्रवाई की मांग..कहा..बर्दास्त नहीं किसानों का अपमान

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—-भारतीय किसान संघनेताओं ने जिला अध्यक्ष धीरेन्द्र दुबे की अगुवाई में अनुविभागीय अधिकारी ज्ञापन देकर खाद की कमी से अवगत कराया था। साथ ही 7 दिन के अंदर खाद की आपूर्ति नही होने पर एसडीएम कार्यालय के घेराव का भी एलान भी किया था। किसान नेता धीरेन्द्र दुबे ने नाराजगाी जाहिर करते हुए कहा कि खाद आपूर्ति शुरू होने के बाद अब समिति प्रबंधकों की मनमानी शुरू हो गयी है। यदि समिति प्रबंधक अपनी आदतों से बाज नहीं आते हैं तो सभी किसान मिलकर ऐसे लोगों के खिलाफ जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत करेंगे।
 
               भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र दुबे ने बताया कि 10 अगस्त को किसानों के साथ एसडीएम मस्तूरी को खाद की कमी से अवगत कराया था 7 दिनों के अन्दर किसानों को खाद आपूर्ति नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गयी थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र के किसानों के बीच खाद की आपूर्ति का काम किया जा रहा है। लेकिन खाद आपूर्ति के साथ ही  समिति प्रबंधक अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं। किसानों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है।
 
          धीरेन्द्र ने बताया कि ऐसा ही एक मामला भरारी सोसायटी समिति प्रबंधक जगजीवन राम का सामने आया है। भरारी, विकासखंड मस्तूरी  सोसायटी के समिति प्रबंधक जगजीवन राम कुर्रे ने कई गांव के कई किसानों के साथ ना केवल अभद्र व्यवहार किया बल्कि अभद्र भाषा का भी उपयोग किया है। किसानों को डराया धमकाया जा रहा है। भरारी सोसायटी प्रबंधक विद्यादीह टागर , केवटाडीह टांगर, भरारी, कट हा, जलसो, सुलौनी के किसानों को बार बार चक्कर लगवा रहा है। हीरालाल भार्गव पिता बोधिराम को पिछले 1 माह से खाद के लिए घुमाया जा रहा है। किसान को अभी तक खाद का एक दाना भी नहीं दिया गया है। 
 
       धीरेन्द्र ने कहा कि समिति प्रबंधक जगजीवन कुर्रे ने किसान को जबरदस्ती डिफॉल्टर बताकर खाद देने से मना कर दिया है। जबकि किसान ने बी 1 पी 2 और जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक का पासबुक भी दिखाया। बावजूद इसके समिति प्रबंधक ने खाद देने से इंकार कर दिया। प्रबंधक ने किसान के साथ गाली गलौच कर कहा कि किसान चाहे कलेक्टर के पास जाए या मोदी के पास..यूरिया का एक भी दाना नहीं देगा।
 
             मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला सहकारी बैंक अधिकारियों को किसान की पीड़ा से अवगत कराया गया। अधिकारियों की फटकार के बाद प्रबंधक ने तब कहीं जाकर पीड़ित किसान हीरालाल को खाद दियाय़ धीरेन्द्र ने कहा किसानों के साथ दुर्व्यवहार किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा। समिति प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस” जारी कर जवाब मांगा गया है।
TAGGED:
Share This Article
close