Chhattisgarh
गुण्डा बदमाशों पर फिर भारी पड़ा त्योहार…175 बदमाशों पर गिरी गाज…पुलिस ने 76 आरोपियों को कराया जेल दाखिल
अलग अलग थानों में चला बदमाशों के खिलाफ अभियान
बिलासपुर—पुलिस ने जिले की शांति एवं व्यवस्था बनाये रखने और जन सामान्य को बेहतर वातावरण दिए जाने को लेकर जिले के सभी थाना प्रभारियों ने धरपकड़ अभियान चलाया। निगरानी शुदा बदमाशों में 76 को पुलिस ने जेल दाखिल कराया है।
पुलिस ने त्योहार के दौरान जिले में बेहतर वातावरण तैयारी के मद्देनजर निगरानी शुदा बदमाशों के खिलाफ थानेदारों ने अपने अपने थाना क्षेत्र में अभियान चलाया। लगभग 175 गुण्डा बदमाशों को नजर में रहने का फरमान सुनाया। पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धाराओंु के तहत 76 बदमाशों को बीएनएस की धारा 170 के तहत जेल दाखिल कराया है। अशांति फैलाने की आंशका में पुलिस ने 89 लोगों के विरूद्ध बीएनएस की धारा 126, 135 के तहत प्रतिबंध का आदेश भी दिया है।
पुलिस ने लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों के कब्जे से घातक हथियार बरामद कर आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। फरार 37 स्थाई, गिरफ्तारी वारंटी और अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया है। अतिरिक्त पुलिस कप्तान उमेश कश्यप ने बताया कि गुण्डा बदमाश और असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
ॉ़