30 दिनों में शुरू होगी बिलासपुर हवाई सेवा..मुख्यमंत्री से मुलाकत के बाद पहुंचे धरना स्थल..तन्खा और संचालक ने बताया..कोविड में होगी पहली उड़ान

BHASKAR MISHRA
4 Min Read

बिलासपुर—- राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, बिगफ्लाई एअरलायन्स संचालक. चकरभाठा एयरपोर्ट तकनिक डायरेक्टर श्रीनिवास राव आज धरना स्थल पहुंचकर हवाई सेवा संघर्ष समिति के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी। बिग फ्लाई एयरलायन्स संचालक ने बताया कि यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो हम तीस दिन के अन्दर उडान भरना शुरू कर देंगे। थोड़ी बहुत काम है..उसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

             आज बिग फ्लाई एयरलायंस संचालक रायपुर में मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद चकरभाठा एअरपोर्ट का निरीक्षण करने पहुंचे। इसके बाद अपने स्टाफ के साथ बिग फ्लाई एयरलायन्स संचालक संजय मण्डविया राघवेन्द्र राव सभा भवन स्थित हवाई सेवा संघर्ष समिति के अखण्डधरना स्थल पहुंचकर शुभकामनाएं दी।

                                 इस दौरान संघर्ष समिति के सदस्यों को राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने बताया कि बिलासपुर स्थित चकरभाठा एअरपोर्ट पूरी तरह से तैयार है। बहुत अधिक संभावना है कि आने वाले 90 दिनों के अन्तर 3 सी की उड़ान सेवा डीजीसीए से हरी झण्डी मिलने के बाद चालू हो जाएगी। तन्खा ने बताया कि बिग फ्लाई एअरलायन्स विश्व और देश की पहली उडान सेवा होगी जिसकी शुरूआत बिलासपुर से किया जाएगा। तन्खा ने बताया कि बिलासपुर आज महानगर का स्वरूप ले लिया है। मेट्रो सिटी उ़ड़ान सेवा बिलासपुर की जरूरत है। हम दिल्ली समेत अन्य महानगरों के लिए डीजीसीए से बिलासपुर से हवाई सेवा की मांग करेंगे। 

                 बिगफ्लाई एयरलायन्स सीईओ ने जानकारी दी कि नाइट लाइट की व्यस्था होने पर यहां से उड़ान जल्दी शुरू हो जाएगी। लेकिन एअरपोर्ट पूरी तरह से तैयार है। यहां से दिन की उ़ड़ान जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।

          बिग एअरलायन्स संचालक संजय मण्डविया ने जानकारी दी कि सब कुछ ठीक रहा तो तीस दिनो के अन्दर हम उडा़न सेवा शुरू कर देंगे। पूरी व्यवस्था होने में अधिक से अधिक 75 दिन का समय लगेगा। केवल नाइट लाइट की व्यवस्था का इंतजार है। फिलहाल एअरपोर्ट पूरी तरह से तैयार है। हम प्रयास करेंगे कि बिलासपुर की जनता को देश के मेट्रोसिटी तक उड़ान का लाभ मिले।

                  संचालक मण्डविया ने बताया कि हमें दुख और सुख दोनो एक साथ मिला। दुख इस बात को लेकर है कि बिलासपुर के लोग हवाई सेवा के लिए संघर्ष कर रहे है। सुख इस बात का है कि हमें कोरोना काल में उड़ान सेवा की शुरुआत बिलासपुर से करने को मिल रहा है।

मुख्यमंत्री की फ्लाईबिग एयर संचालक से मुलाकात

      इसके पहले फ्लाईबिग एयर संचालक संजय मंडविया की रायपुर में मुख्यमंत्री आवास में भूपेश  बघेल के साथ करीब 11 बजे मुलाकात हुई। मुलाकात के दौरान राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा भी मौजूद थे। इस दौारन हवाई सेवा चालू  किए जाने को लेकर हवाई सेवा संघर्ष समिति के सुदीप श्रीवास्तव ,संदीप दुबे भी मौजूद थे।
 
          सुदीप श्रीवास्तव और विवेक तन्खा ने मुख्यमंत्री को  बिलासपुर से हवाई सेवा उड़ान की मांग और अब तक हुए गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने एविएशन सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी से बैठक का निर्देश दिया। बैठक में राज्य सरकार की तरफ से सार्थक निर्णय लिया गया। इसके बाद विवेक तन्खा और फ्लाईबिग एयरलायन्स के संचालक संजय बिलासपुर एयरपोर्ट का निरीक्षण करने चकरभाठा पहुंचे।
close