casibomcasibomjojobet girişHOLİGANBETjojobetCasibomCasibom GirişcasibomCasibomholiganbet girişcasibom girişCasibomjojobetcasibomcasibomcasibom girişCASİBOMholiganbet girişjojobet girişCasibom Giriş
Bilaspur News

छात्राओं ने दिया न्योता..कलेक्टर ने अवनीश ने कहा..भोजन कराओगे तो जरूर आउंगा…बच्चियों ने ताली से किया स्वागत

कलेक्टर ने कहा 15 दिनों में खत्म करेंगे सभी शिकायत

बिलासपुर–पचपेढ़ी स्थित छात्रावास की बच्चियों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर से एक दिन पहले हुई घटनाक्रम से अवगत कराया। बच्चियों ने कलेक्टर से मुलाकात कर खुशी जाहिर की।कलेक्टर ने बच्चियों को आश्वस्त किया कि पन्द्रह दिनों के भीतर उनकी सभी समस्याओं को दूर कर दिया जाएगा।
पचपेढ़ी स्थित छात्रवास की बच्चियां कलेक्टर मिलने बिलासपुर पहुंची। कलेक्टर अवनीश शरण ने बच्चियों का अपने कार्यालय में स्वागत किया। इस दौरान कलेक्टर को अपने बीच पाकर बच्चियों की खुशी देखते ही बन रही थी। मंथन सभागार में बच्चियों के साथ बैठकर कलेक्टर अवनीश शरण ने संवाद किया।
बारी बारी से अवनीश शरण ने बच्चियों से परिचय प्राप्त किया। कलेक्टर की सहजता प्रभावित बच्चियों ने अपनी समस्याओं को खुलकर रखा। हॉस्टल की समस्याओं से कलेक्टर को रूबरू कराया। कलेक्टर ने सभी की शिकायतों को इत्मिनान के साथ सुना। और पन्द्रह दिनों के भीतर समस्याओं को दूर करने का वादा किया।
 बातचीत के दौरान छात्राओं ने कलेक्टर को छात्रावास निरीक्षण का न्योता दिया। कलेक्टर ने भी उतनी ही सहजता से न्योता कबूल करते हुए कहा कि यदि भोजन कराएंगी तो छात्रावास का निरीक्षण करने जरूर आउंगा। इतना सुनते ही छात्राओं ने तालियों से स्वागत किया। कलेक्टर नेब ताया कि अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में छात्रावास जरूर आऊंगा। सभी के साथ बैठकर भोजन भी करूंगा।
कलेक्टर ने इस दौरान सभी छात्राओं की पढ़ाई लिखाई के बारे में पूछा।  कैरियर को लेकर मार्गदर्शन भी किया। कलेक्टर ने कहा कि मन लगाकर पूरी ताकत से पढ़ाई करें। ध्यान भटकने से सफलता बहुत दूर चली जाती है। ईमानदार प्रयास करने पर इच्छा जरूर पूरी होगी।

Back to top button
CGWALL
close