विधायक के हाथों सायकल पाकर झूम उठी छात्राएं,16 मेधावी विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया

Chief Editor
4 Min Read

जशपुर । स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जशपुर नगर में कल छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत निःशुल्क सायकल वितरण समारोह रखा गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जशपुर विधानसभा विधायक विनय भगत , विशिष्ट अतिथि सूरज चौरसिया ब्लॉक अध्यक्ष जशपुर शहर तथा योगेश सिंह पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी जे. के. प्रसाद ने की।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों एवम जिला शिक्षा अधिकारी तथा विद्यालय के प्राचार्य द्वारा विद्या की देवी मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुआ। विद्यालय के प्राचार्य विनोद गुप्ता और विद्यालय के अन्य शिक्षकों द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत गीत के माध्यम से विद्यालय के छात्र छात्राओं ने श्रीमती कोलेता तिग्गा, सुश्री प्रियंका टोप्पो के मार्गदर्शन में स्वागत गीत प्रस्तुत किए। विद्यालय के प्राचार्य ने अपने स्वागत उद्बोधन में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के साथ बालिका शिक्षा की उपयोगिता के महत्व पर प्रकाश डाला।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रसाद ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को इतिहास की जानकारी देते हुए बार बार अभ्यास व प्रयास करने की बात पर जोर दिया । जिससे विद्यार्थियों ने बहुत ही उत्साह से उनकी बातें सुनीं । विशिष्ट अतिथि सूरज चौरसिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बालिका शिक्षा पर अपनी बात रखते हुए कहा कि लड़का यदि पढ़ाई करता है तो एक परिवार शिक्षित होता है,और यदि बालिका शिक्षित होती है तो दो परिवार शिक्षित होते है। माताओं , बहनों ,बेटियों ने हर क्षेत्र में आज आगे बढ़ कर समाज का नेतृत्व कर रही हैं।आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपना काम का लोहा मनवा रही है।
तत्पश्चात विधायक जशपुर विनय भगत ने विद्यार्थियों को उनके ही अंदाज संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को पूछा की आप क्या क्या बनना चाहते हो। विद्यार्थियों ने कहा आईएएस, डॉक्टर,इंजीनियर लेकिन विधायक के एक सवाल पर कुछ भी उत्तर नहीं आया , सवाल था कौन कौन नेता बनना चाहते हो ? इस सवाल पर किसी भी विद्यार्थी का उत्तर नहीं आया। श्री भगत ने सभी विद्यार्थियों को विभिन्न उदाहरण देते हुए प्रोत्साहित किया ,जिससे सभी छात्र छात्राएं उत्साहित हुए। विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 9 वी व कक्षा 11 के छात्र छात्राएं जो परैक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए है उन्हें व ट्रॉफी के साथ प्रमाण पत्र देकर मुख्य अतिथि एवम विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रोत्साहित किया गया। विधायक द्वारा सभी उपस्थित विद्यार्थियों को अपनी ओर से चॉकलेट एवम पेन भी बॉटे।
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण सायकल वितरण का कार्यक्रम रहा। विधायक ने कक्षा 9 वी में अध्यनरत छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा संचालित सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत सायकल की घंटी बजाकर एवं सायकल की चाबी छात्राओं को सौंप कर वितरित किए। इस अवसर पर छात्राओं के पालक भी उपस्थित रहे।सायकल पाकर सभी छात्राएं बहुत ही खुश थे।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के व्याख्याता जयेश टोपनो ने किया,तथा आभार व्यक्त व्याख्याता महेश गुप्ता ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक डमरूधर स्वर्णकार, भैरव भौमिक, श्रीमती प्रतिमा त्रिपाठी, विकास पांडे, मुकेश कुमार, सुखेश्वर राम भगत, सुदर्शन साय तथा अन्य सभी शिक्षकों का सहयोग रहा।

close