कांग्रेस के घोषणा पत्र के इन पांच और वादों को भी बजट में शामिल करे सरकार
कांग्रेस ने उसके चुनाव घोषणा पत्र की कुछ योजनाओं को आम बजट में शामिल किये जाने पर खुशी जाहिर करते हुए उसके घोषणा पत्र में शामिल मनरेगाा में न्यूनतम मजदूरी को बढाने, फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी, अग्निपथ योजना तथा नीट परीक्षा की व्यवस्था को समाप्त करने के वादों को भी पूरा करने का अनुरोध किया है।
पूर्व केन्द्रीय वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदम्बरम ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा सोमवार को पेश आम बजट पर मंगलवार को राज्यसभा में चर्चा की शुरूआत करते हुए कहा कि यह खुशी की बात है कि वित्त मंत्री ने कांग्रेस का घोषणा पत्र पढा और उसमें कही गयी कुछ बातों को वहां से उठाकर बजट में शामिल किया।
उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है और कांग्रेस की मांग है कि सरकार उसके घोषणा पत्र में किये गये वादे के अनुसार मनरेगा में न्यूनतम मजदूरी को प्रतिदिन 400 रूपये करने , फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देने, सेना में जवानों की भर्ती की अग्निपथ योजना को पूरी तरह रद्द करने और मेडिकल कालेजों में प्रवेश के लिए नीट परीक्षा की अनिवार्यता समाप्त कर उसे राज्यों के लिए एच्छिक बनाने की मांग को भी लागू करे।