मेरा बिलासपुर

मूर्ति चोरी कर नदी में फेंका..गोताखोर कर रहे तलाश..आरोपी से सोने का लाकेट बरामद..धोखाधड़ी मामले में 3 आरोपी पकड़ाए

मूर्ति चोर लाकेट के साथ गिरफ्तार...ठगी मामले में पुलिस ने किया तीन को गिरफ्तार

बिलासपुर— पुलिस ने दो अलग अलग मामले में कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सिविल लाइन पुलिस ने मंगला स्थित मंदिर से मूर्ती समेत माता की लाकेट चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा  तोरवा पुलिस ने चावल, शक्कर और तेल दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को धर दबोचा है। चारों आरोपियों के खिलाफ अलग अलग धाराओं के तहत विधिसम्मत कार्रवाई की गयी है। 
24 घंटे में पकड़ाया मंदिर का मूर्ति चोर
मंगला स्थित रजक मोहल्ला में मंदिर से  मूर्ति और देवी का सोने का लॉकेट पार करने वाले आरोपी को सिविल लाइन पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार किया है। थानेदार परिवेष तिवारी ने बताया कि आसपास से कुछ संदेहियों को सीसीटीवी कैमरे से पहचान के बाद पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान एक आरोपी ने चोरी करना कबूल किया। आरोपी के पास से मातारानी का सोने का लॉकेट बरामद किया गया है।
 आरोपी मिलन रजक ने बताया कि चोरी के बाद मूर्ति को नदी में फेंक दिया है। कबूलनामे के बाद पुलिस टीम ने अरपा नदी में गोताखोर का सहारा लिया है। बहरहाल अभी मूर्ति बरामद नहीं हुई है। अब अलग से गोताखोर की मदद मूर्ति को नदी से निकाला जाएगा।
धोखाधड़ी के आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
सस्ते दर में तेल, चावल और शक्कर देने का लालच देकर 5000 नगद की धोखाधडी के आरोपियों को तोरवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियो के कब्जे से 1500 रूपये  भी बरामद किया गया है। तोरवा पुलिस के अनुसार पावर हाउस निवासी सागर यादव ने 18 मार्च को सुमित कश्यप ,तुलसी कश्यप और एक अन्य के खिलाफ सस्ते दर में तेल, चावल और शक्कर दिलाने के नाम पर नगद 5000 रूपए की धोखाधडी का अपराध दर्ज कराया। मामले को विवेचना में लेते हुए पतासाजी के दौरान आरोपी सुमित कश्यप तुलसी कश्यप और अजय कश्यप को पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान तीनों ने अपराध कबूल किया। आरोपियों ने बताया कि ठगी के 5000 रूपये में से 3500 रूपये खर्च कर दिया है। पुलिस ने 1500 रूपये नगद जब्त किया। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को आईपीसी की धारा 420, 34 के तहत न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कराया गया है। पकड़े गए तीनों आरोपी सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।


Back to top button
close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker