पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस कप्तानों से मांगा जवाब..पढ़ें पुलिस कप्तानों ने क्या दिया जवाब.. डांगी ने कहा..सुनिश्चित करें कानून व्यवस्था

BHASKAR MISHRA
4 Min Read
बिलासपुर—-सोमवार को आईजी रतनलाल डांगी ने संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक लेकर संभाग के सभी पुलिस कप्तानों को जरूरी दिशा निर्देश दिया। बैठक में जिलावार अपराधिक गतिविधियों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक का आयोजन बिलासपुर रेंज कार्यालय में किया गया। बैठक में बिलासपुर पुलिस कप्तान दीपक कुमार झा, रायगढ़ पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा, कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, जीपीएम पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल, जांजगीर चांपा पुलिस कप्तान प्रशांत ठाकुर, मुंगेली एसपी डी.आर. आचला और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेंज कार्यालय बिलासपुर दीपमाला कश्यप उपस्थित रहीं।
 
              रेंज कार्यालय में आयोजित बैठक में पुलिस महानिरीक्षक ने जिलों की अपराध और कानून-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए विभिन्न बिन्दुओं पर कार्यवाही संबंधी निर्देश दिए। विशेष बल दिया गया कि जिलों में महिलाओं, बच्चों से संबंधित प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करें। जिलास्तर पर होने वाली बैठकों में अपराध, मर्ग, चालान, शिकायतें आदि के संबंध में पृथक-पृथक बैठक लेकर प्रकरणों का त्वरित निराकरण किये जाने निर्देशित किया। थाना /चौकी की स्वच्छता, साफ-सफाई के साथ-साथ मालखानों में रखे जब्ती सामानों को व्यवस्थित रखने के साथ ही उनके शीघ्र निराकरण और पुराने कागजातों, नस्तियों का नियमानुसार शीघ्र नष्टीकरण की कार्यवाही करने को कहा।
 
            पुलिस महानिरीक्षक ने आगामी दिनों में मनाये जाने वाले विभिन्न समुदायों के पर्व-त्यौहारों के अवसर पर साम्प्रदायिक सौहार्द्र एवं समरसता कायम रखते हुए सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देशित किया। जिलों में बेस्ट पुलिसिंग के लिए सामुदायिक पुलिसिंग के लिए नवाचार पर भी बल दिया। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लंबित राहत प्रकरणों का निराकरण स्वतः ध्यान देकर करने पुलिस अधीक्षकों पर जोर दिया।
 
                   आईजी ने लंबित प्रकरणों में फरार आरोपियों की पतासाजी हेतु विशेष टीम गठित कर उनकी गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया। राजपत्रित अधिकारियों को अपने अधिकार क्षेत्र के थाना/चौकी के दिन-प्रतिदिन के कार्यों की जानकारी रखने तथा समय-समय पर थाना चौकी भ्रमण कर लंबित कार्यों के निराकरण संबंधी निर्देश दिया। पुलिस कार्यालयों एवं थाना/चौकी में लंबे समय से पदस्थ अधिकारी/कर्मचारियो को भी नियमानुसार तब्दील करने, नये कर्मचारियों को जवाबदारी सौंपकर कार्य सीखने का अवसर देने को कहा। जिलों में आसूचना तंत्र को अधिक सक्रिय किये जाने तथा घटित घटनाओं के त्वरित आदान-प्रदान की व्यवस्था में सुधार लाने के
निर्देश दिया। अवैध मादक पदार्थो गांजा आदि की तस्करी पर शत प्रतिशत रोक लगाने हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय को करते हुए समय-समय पर सीमावर्ती क्षेत्रों में आकस्मिक चेकिंग सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया।
 
                       बैठक के दौरान जिला सत्र न्यायालयों द्वारा पारित दोषमुक्त निर्णय के रेंज के कुल 53 प्रकरणों की समीक्षा की गयी। जिसमें आरोपी के दोषमुक्त होने के संबंध में विवेचना में पाई खामियों के संबंध में चर्चा कर विवेचना के स्तर पर सुधार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए अभियोजन पक्ष की कमी के संबंध में जिम्मेदारी निर्धारित कर दोषियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।
 
           माह-अक्टूबर 2021 से माह-मार्च 2022 तक होने वाले राज्य स्तरीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिताओं के संबंध में पुलिस मुख्यालय से दिये गये निर्देशानुसार जिला और रेंज स्तरीय खेल आयोजित करने सभी पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now
TAGGED:
close