तखतपुर नगर पालिका में तूल पकड़ रहा चुने हुए प्रतिनिधियों की उपेक्षा का मुद्दा, सामान्य सभा की बैठक नहीं होने से पार्षद आंदोलन की राह पर….

Chief Editor
5 Min Read

बिलासपुर ।  नगरपालिका तख़तपुर में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है। नगर पालिका समान्य सभा की बैठक नहीं कराने को लेकर कुछ दिन पहले बीजेपी के लोगों ने आंदोलन किया था । अब नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष ने सोशल मीडिया के जरिए सी एमओ एवं अध्यक्ष को चैलेंज करते हुए दावा किया है कि नए चुनाव के बाद से अब तक ढाई साल के कार्यकाल में सामान्य सभा की 2 ही बैठके हुई है ।जबकि विधिमान्य रूप से 12 बैठके हो जानी थी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मनोनीत सरकार जैसे प्रायोजित कार्यक्रम और प्रसिडेंट इन कौंसिल का कार्य औपचारिक है । जिसमे जनहित के मुद्दे की राय न होकर शासकीय कार्यो को निपटाने जैसा होता है। नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन ख़ुद भी विगत 4 बार  से निरन्तर पार्षद रहे है । उन्होंने इस व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाया है कि- जनहित के मुद्दों पर भी सामान्य सभा की बैठक न लेना और न ही पार्षदों से रायशुमारी करना मजाक जैसा ही है।

कमोवेश देखने को मिला है कि पार्षद अपनी मांगों को लेकर भटकते रहते हैं । उनके विषयो को लिया ही नही जाता। कामकाज के मौज़ूदा तरीके को देखते हुए लोग महसूस कर रहे हैं कि तख़तपुर नगर को दो भागों में स्पष्टतः बांट दिया गया है । जिसमे भाजपा पार्षदों के  वार्ड में किसी तरह के काम नहीं कराए जा रहे है। ऐसे में विगत दिनों सांसद अरुण साव ने पहल करते हुए स्वयं के प्रयास से 7 स्थानों पर बोर खनन कराया।

विकास कार्यो व निर्माण के कार्यो में उपेक्षा बड़े आंदोलन का संकेत है । जिसका उदाहरण 3 दिन पहले देखने मिला । जिसमें भाजपा पार्षद प्रधानमंत्री आवास की राशि के वितरण में पक्षपात को लेकर सी एम ओ कक्ष में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गये। जिसमें महिला पार्षद भी शामिल थीं । आनन फानन में सी एम ओ ने भाजपा पार्षदों के वार्ड के 28 पात्र हितग्राहियों  के खाते में राशि जारी कर दी।

ऐसे में पुनः नगर पालिका में बिना विषयो व प्रस्ताव वाली विषय बैठक व निरस्त करने का खेल समझ से परे है। इधर नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट डालकर कहा है कि  “ नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा नगर पालिका में सामान्य बैठक के बजाय चोरी छिपे  विशेष बैठक आयोजित किया गया  उसे भी स्थगित कर दिया गया है, ढाई साल में केवल 02 सामान्य सभा हुई है । जबकि अब तक सामान्य सभा की 12 बैठकें होनी थी, आखिर अध्यक्ष महोदय आप नगर की समस्या से क्यो भागना चाह रहे है।  हमारे प्रश्नों का जवाब क्यो नही देना चाहते, संविधान की हत्या और लोकतंत्र का गला घोटना बन्द एक करे, एक तरफ आप की पार्टी देश मे संविधान खतरे में बताती रहती है, आप लोग अब तखतपुर  नगर सरकार में बैठने वाले क्या कर रहे हो,,   तखतपुर वासिओ की बुनियादी समस्या का समाधान और योजनाओं का लाभ नही दे पा रहे, हो तो अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दे, क्यो नगर पर बोझ बनकर बैठे हो, अगर थोड़ी बहुत हया है तो विशेष सभा के बदले सामान्य सभा की बैठक बुलाई और हमारे सवालों का जवाब दे, अन्यथा पद छोड़ दे।

नगर पालिका में चल रहे कामकाज के तौर तरीके से कांग्रेस के पार्षदों को भी घेराव की बात करनी पड़ रही है। वार्ड नंबर 10 के पार्षद कैलाश देवांगन ने सीएमओ को लिखित में जानकारी दी है कि उनके वार्ड के प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का भुगतान नहीं हो पाया है। उन्होने भुगतान में हो रहे विलम्ब का कारण पूछा है । साथ ही भुगतान के लिए सोमवार 6 जून तक का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी है कि अगर भुगतान नहीं किया गया तो बुधवार 8 जून को नगर पालिका का घेराव किया जाएगा।

close