स्कूल शिक्षा विभाग में प्रमोशन का मुद्दा विधानसभा में उठा….. मंत्री प्रेम साय सिंह ने दिया यह जवाब

Chief Editor
2 Min Read
सरकारी बैंक, किसान, कर्ज माफी,chhattisgarh,farmer,loan,government bank

रायपुर। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान स्कूल शिक्षा विभाग में एमआईएस प्रशासक के पदों पर कार्यरत कर्मचारियों की पदोन्नति का मुद्दा उठा। जिसके जवाब में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.  प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बताया कि प्रमोशन की कार्यवाही की जा रही है। विधायक गुलाब कमरों में विधानसभा में सवाल किया था कि स्कूल शिक्षा विभाग में एमआईएस प्रशासक के कुल कितने पद स्वीकृत हैं  । कितने कर्मचारी कार्यरत हैं और कितने पद रिक्त हैं। उन्होंने यह भी जानना चाहा था कि कार्यरत में से किसने नियमित हैं एवं कितने अन्य संवर्ग के पदों से पदभार में हैं। उन्होंने पूछा था कि क्या छत्तीसगढ़ राज्य पत्र के अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर का एमआईएस प्रशासक के पद पर पदोन्नति का प्रावधान है । यदि हां तो कितने डाटा एंट्री आपरेटरों को एमआईएस प्रशासक के पद पर पदोन्नत किया गया है। CLICK HERE TO JOIN OUR WHATSAPP NEWS GROUP

Join Our WhatsApp Group Join Now

 इसके जवाब में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बताया कि एमआईएस प्रशासक के 25 पदों के विरुद्ध 12 व्यक्ति कार्यरत हैं और 13 पद रिक्त हैं। उन्होंने यह भी बताया कि एमआईएस प्रशासक के पद पर कोई भी नियमित कर्मचारी पदस्थ नहीं है। कार्यरत 12 कर्मचारी अन्य संवर्ग से हैं। पदोन्नति के मामले में उन्होंने जवाब दिया कि कोरोना के समय कार्यालय पूरी तरह से संचालित ना होने के कारण यह कार्यवाही पूरी नहीं की जा सकी है। पूरक प्रश्न के रूप में गुलाब कमरों में यह जानना चाहा कि पिछले 11 वर्षों से पदोन्नति की कार्यवाही क्यों नहीं की गई। इसके जवाब में मंत्री ने बताया कि इस सिलसिले में हाईकोर्ट की ओर से आदेश जारी किया गया था। इस वर्ष ही कोर्ट की ओर से मिले आदेश के आधार पर प्रमोशन की प्रक्रिया जारी है।

close