डॉ.मधुलिका के घर का कबाड़ बरामद .मामले में पुलिस ने दिखाई गंभीरता.. सीसीटीवी के सहारे पकड़ाया आरोपी

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—- सिटी कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के सहारे व्हीआईपी के घर से कबाड़ चोरी के मामले को सुलझा लिया है। चोरी का कबाड बरामद करने के साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

              मामला कुछ इस तरह है। डॉ. मधुलिया सिंह ठाकुर ने सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि अज्ञात चोरों ने घर में रखे पुराने लोहे के दरवाजे और ग्रील को पार कर दिया है। पुलिस ने व्हीआईपी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रकरण दर्ज किया।

                   मामले को पुलिस कप्तान के संज्ञान में लाने के बाद आरोपी की गंभीरता से छानबीन शुरू हुई। सीएसपी निमेष बरैया की अगुवाई में सिटी कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। इसी दौरान कबाड़ चोरी के आरोपी को पहचान कर गिरफ्तार किया गया। 

             सिटी पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम महेन्द्र बोले है। चोरी के बाद महेन्द्र बोले अपने घर में कबाड़ छिपाकर रखा था। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 379 का अपराध दर्ज किया है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

         आरोपी के धर पकड़ अभियान में थाना प्रभारी शीतल सिदार, प्रधान आरक्षक फूल सिंह बड्ढे, आरक्षक संदीप शर्मा, नुरूल कादिर गोकुल जांगड़े. राजेश नारंग महिला आरक्षक इफरानी का विशेष योगदान रहा। 

close