मेयर ने मांगा नया थाना..गृहमंत्री ने कहा..जमीन बताएं..थाना खुल जाएगा

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर— मेयर रामशरण यादव और निगम सभापति नजरूद्दीन ने 80 हितग्राहियों के बीच चर्म शिल्प योजना के तहत मोची पेटी का किया वितरण मेयर यादव ने कहा कि परंपरागत रूप से चर्म शिल्प मरम्मत व्यवसाय से जुड़े लोगों को स्थानीय स्तर पर स्वरोेजगार को बढावा देने पेटी का वितरण किया जा रहा है। इससे लोगों के जीवन में आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी।
 
             महापौर रामशरण यादव ने कहा कि निगम ने सड़क किनारे मोची का कार्य करने वाले छोटे व्यापारियों का सर्वे कराया था। इसके बाद रविदास चर्म शिल्प योजना के तहत सूची प्रशासन को भेजा गया। योजाना के तहत 80 हितग्राहियों का चयन कर नगर निगम मोची पेटी का वितरण का फैसला किया।
 
           रामशरण यादव ने कहा कि मोची पेटी में जूता, चप्पल बनाना,मरम्मत करना समेत पॉलिश करने का ब्रश, सिलने के लिए औजार, सामग्री रखने के लिए बक्सा, लकड़ी, पेंचिस, कैंची, नापने के लिए टैप  समेत जरूरी सामग्री उपलब्ध है। जरूरत के हिसाब से हितग्राही उपयोग में ला सकेंगे। योजना का उद्देश्य व्यवसाय से जुड़े लोगों के जीवन स्तर को ऊंँचा करना है।  पारंपरिक व्यवसाय में मजबूती प्रदान करना है।
 
               कार्यक्रम में मोची पेटी प्राप्त करने वाले सभी हितग्राही काफी खुश नजर आए। इस दौरान नगर निगम सामाज कल्याण अधिकारी रेणुका पिल्ले, पार्षद सीमा घृतेश, एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, अजय यादव , बजरंग बंजारे,सीताराम जयसवाल, मनीष, सूरज मरकाम, श्याम पटेल,पार्षद अमित भारते,सूरेश टंडन, पुष्पेन्द्र साहू,रवि साहू ,पूर्व पार्षद वी रामाराव विशेष रूप से मौजूद थे। 
 
थाना बढ़ाने की मांग..मंत्री ने दिया आश्वासन
 
            मेयर रामशरण यादव थाना सरकंडा और तारबाहर के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। वर्चुअल उद्घाटन कार्यक्रम में महापौर ने गृहमंत्री को बताया कि निगम क्षेत्र सीमा का विस्तार हुआ है। लेकिन अपेक्षाकृत थानों की संख्या बहुत कम है। ऐसी सूरत मे निगम क्षेत्र में थाना बढ़ाया जाना बहुत जरूरी है। मेयर की मांग पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आश्वासन दिया कि निगम क्षेत्र में नए थाना के लिए जमीन की तलाश करें। जमीन मिलने की सूरत में नया थाना खोला जाएगा।
 
 वîकग वूमन को हॉस्टल का उद्धाटन
 
              मेयर ने वृहस्पति बाजर के पास नगर निगम का वîकग वूमन को हॉस्टल का लोकार्पण किया। हास्टल में कामकाजी महिलाओं के रहने की सुविधा मिलेगी । टेंडर होने के बाद सोमवार को महापौर रामशरण और  सभापति शेख नजीरुद्दीन ने उद्धाटन किया। दोनों नेताओं ने कहा कि अब कामकाजी महिलाओं को किराए में रहने की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। उन्हें हास्टल में सर्वसुविधायुक्त कमरे मिलेंगे।
Share This Article
close