मेयर ने कहा..घर पहुंच दिया जा रहा अधिकार..सभापति ने बताया…कांग्रेस सरकार ने चढ़ावा की संस्कृति को किया खत्म

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—छत्तीसगढ़ में जब कांग्रेस सरकार नहीं थी…तात्कालीन समय भूपेश बघेल ने स्वाभिमान यात्रा कर प्रदेश का भ्रमण किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ के सम्मान की लड़ाई  को लड़ा। जनता ने कांग्रेस को आशीर्वाद दिया। साल 2018 में प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनी। अब हम लोगों का दायित्व बनता है कि वोटरों का सम्मान करें। इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए समारोह आयोजित कर पेंशन पात्र हितग्राहियों को निमंत्रित कर  सम्मान के साथ कार्ड का वितरण का कार्य किया जा रहा है। यह बातें मेयर रामशरण यादव ने आयोजित पेंशन वितरण कार्यक्रम के दौरान कही।
 सोमवार नगर निगम जोन क्रमांक 6 तोरवा स्थित कार्यालय में आयोजित पेंशन वितरण समारोह के दौरान महापौर रामशरण यादव ने 66 हितग्राहियों के बीच पेंशन कार्य का वितरण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेयर रामशरण यादव ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया।    मेयर यादव ने कहा कि हमारी परिषद सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाने के लिए काम कर रही है। घर के आसपास अगर पात्र हितग्राही पेंशन योजना का लाभ लेने से चूक गए हैं, उन्हें बताएं कि आप लोगों को किस तरह से लाभ मिला।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सभापति शेख नजीरुद्दीन ने कहा कि कांग्रेस सरकार आने के बाद पात्र हितग्राहियों को सम्मान के साथ पेंशन कार्ड बांटे जा रहे हैं। पहले की सरकार पेंशन कार्ड बनाने के बाद पार्षदों को दिया जाता था। जब तक हितग्राही चढ़ावा नहीं चढ़ाता था। उसे पेंशन कार्ड नही दिया जाता था। इससे बड़ी शर्मनाक और क्या हो सकता है। लेकिन कांग्रेस सरकार ने ना केवल चढ़ावा की परम्परा को खत्म किया है। बल्कि जनता को उसके अधिकार को घर पहुंचकर दिया है।
कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, अजय यादव, मनीष गढ़ेवाल, बजरंग बंजारे, परदेशी राज, सुनीता नामदेव गोयल, पार्षद अब्दुल इब्राहिम खान, उदय मजूमदार, उमेश चंद्र कुमार, मोतीलाल गंगवानी, लक्ष्मी यादव, एल्डरमैन सुबोध केशरी के अलावा जोन के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
close