घर में बुजुर्ग का मतलब.. शान और अनुभव का खाजाना..अमर ने कहा..मुझे हमेशा मिला प्यार

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
बिलासपुर—-घर परिवार में बुजुर्गो का होना आशीर्वाद है। बुजुर्गों से हमेशा मार्गदर्शन लेकर काम करना चाहिए। ऐसा करने से घर में हमेशा खुशहाली रहती है। यह बातें पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने सार्वजनिक मंच न्यू कंट्रक्शन कॉलोनी में स्व.लखीराम अग्रवाल स्मृति वयोवृद्ध सम्मान समारोह के दौरान कही।
 
              पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि हमारे बुजुर्गो का घरों में रहना ही घर की शोभा और  शान है। बुजुर्गो का मार्गदर्शन लेना इसलिए ज्यादा आवश्यक है कि उनके अनुभव हमारे जीवन को नई दिशा प्रदान करने में सहायक सिद्ध होती है। मुझे गर्व है कि हमारे मार्गदर्शक वयोवृद्धजनों का सम्मान करने का अवसर पिछले 15 वर्षो से मंच के माध्यम से हमेशा मिलता रहा है। 
 
               इस दौरान आयोजक मंडल ने कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथितियों का स्वागत किया। अमर कार्यक्रम ने बुजुर्गो के साथ ही प्रतिभावान छात्र-छत्राओं का भी शाल श्रीफल पुष्पमाला से सम्मान किया।
TAGGED: ,
close