लोहण्डीगुड़ा नकल प्रकरण पर बोले उच्च शिक्षा मंत्री-जांच का पता लगाएंगे..गाइड लाइन के अनुसार खुलेंगे कालेज

BHASKAR MISHRA
4 Min Read

बिलासपुर—- उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने बताया कि कौशल विकास योजना को रोजगारमूलक बनाने बहुत सुधार किया गया है। तकनीकि क्षेत्र में काफी कुछ सुधार किया गाय है। कोरोना के पहले हमारा प्रयास शुरू भी हुआ। लेकिन कुछ महीनों के लिए थम गया। अब बेहतर बाने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। उमेश पटेल ने बताया कि लोहण्डीगुड़ा नकल प्रकरण काफी पुराना है। जांच का विषय कहां तक पहुंचा..हम पता लगाएंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

            उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल बिलासपुर प्रवास के दौरान पत्रकारों से बातचीत की। उन्होने कहा कि भारत सरकार की गाइड लाइन को सामने रखकर कालेजों को खोलने को कहा गया है। अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है। हमें सावधानी रखने की जरूरत है। चूंकि कालेज में प्रयोगात्मक कक्षाओं का महत्व होता है। इन तमाम बातों को ध्यान में रखकर शर्तों के साथ कालेज खोलने का निर्देश दिया गया है।

                पंडित सुन्दरलाल शर्मा विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि अब मुन्ना मुन्नी का खेल नहीं चलेगा। सवाल है कि लोहण्डीगुड़ा नकल प्रकरण मामले की जांच में अभी तक क्या एक्शन लिया गया। उच्च शिक्षामंत्री ने बताया कि प्रकरण काफी पुराना है। जांच हुई थी। पता लगाएंगे कि क्या कुछ अभी तक किया गया है। मामला गंभीर है..हम जरूरर पता लगाएंगे। और एक्शन भी लेंगे।

             क्या किसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। उमेश पटेल ने बताया कि हमें जानकारी है कि काफी दूसरे ने लिखा है। पूरी प्रक्रिया की जानकारी होने के बाद बताएंगे कि अब तक क्या कुछ किया गया है। लेकिन ठोस कार्रवाई करेंगे।

                        अटल और रायगढ़ विश्वविद्यालय बंटवारा को लेकर अभी तक क्या कुछ किया गया। 110 करोड़ रूपए के बंटवारे में क्या विवाद है। सवाल के जवाब में उमेश पटेल ने कहा कि रायगढ़ विश्वविद्यालय अभी शुरू नहीं हुआ है। अभी कालेज बंटवारा भी नहीं हुआ है। इसी के अनुसार रकम का निर्धारण होगा। 

               प्रभारी कुलपति के सवाल पर उमेश पटेल ने बताया कि यह हमारे अधिकार में नहीं है। उच्च शिक्षा क्षेत्र के अलावा आपके अन्य विभागों में क्या कुछ नया किया जा रहा है। पिछले दो साल में आपके विभाग की क्या उपलब्धि है। मंत्री ने कहा कि एक साल हमारा कोरोना काल के चलते प्रभावित हुआ है। कोरोना काल के पहले हमने एक बैठक की थी।

                           उच्च शिक्षा को बेहतर बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। हमने बैठक में फैसला किया कि शिक्षकों की कमी को प्राथमिकता से दूर किया जाए। आनलाइन की बेहतर व्यवस्था करते हुए क्वालिटी की शिक्षा रिमोट एरिया तक पहुंचाएं। जिससे रायपुर सुकमा समेत दूरस्थ क्षेत्र के लोग भी लेक्चर का लाभ ले सकें। बजट हमें पहले ही मिल चुका है। कोरोना के चलते मामला लंबित हो गया। एक बार फिर अभियान शुरू किया गया है। हमने दो साल के अन्दर एक नए विश्वविद्यालय पर काम किया।

                              इंजीनियरिंग कालेज को बेहतर बनाने कई कदम उठाए हैं। हमने खेल विकास प्राधिकरण को अच्छा बनाने को लेकर भी काम किया है। मुख्य मंत्री कौशल विकास की गाइड लाइन को चुस्त दुरूस्त कर रोजगारोन्मुखी बनाया गाय है। गाइड लाइन में जरूरी सुधार किया गया है। कौशल विकास योजना को लेकर फैली भ्रांतियो को मिटाने बहुत सारे प्रयास किए गए है।

close