भारतीय इतिहास का अब तक का सबसे निराशाजनक बजट.अनिल ने बताया.. अहंकार, उन्माद की खुल गयी पोल

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर— जिला कांग्रेस प्रवक्ता अनिल सिंह चौहान ने  मोदी सरकार के बजट को हिंदुस्तान के जमीनी हकीकत से दूर हवा हवाई वाला बताया है। उन्होने बताया कि बजट पूरी तरह से लफ्पाजी और जुमेलबाजी का खजाना है। बजट में छत्तीसगढ़ की घोर उपेक्षा  की गयी है।
 
         अनिल सिंह चौहान ने कहा कि मोदी सरकार का बजट  देश की बुनियादी समस्याओं से दूर किसानों, महिलाओं, युवाओं, पिछड़ों, बुजुर्गों सभी की उपेक्षा करने वाला है। चंद पूंजीपतियों के लिए बनाया गया बजट है। इससे जाहिर होता है कि प्रधानमंत्री 130 करोड़ जनता के नही बल्कि पूजीपतियों के प्रधानसेवक हैं। 
 
      बजट को अत्यधिक निराशाजनक बताते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि सीतारमण ने भारतीय इतिहास का अब तक का सबसे असफल बजट पेश किया है। बजट में कोविड-19 जैसी त्रासदी के बाद भी देश की जनता के स्वास्थ्य समेत आर्थिक, सामाजिक विकास हेतु कोई ठोस कार्ययोजना नहीं है!
     
                 किसानों के हितों के लिए एक ओर जहां छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार अनवरत ऐतिहासिक कदम उठा रही है। किसान को केंद्र में रखकर नीतियों को निर्धारण कर रही है। वहीं मोदी सरकार के कृषि बिल से आहत किसानों को इस बजट में राहत नहीं  होना केंद्र सरकार के अहंकार और उन्माद का खुला प्रदर्शन है। समर्थन मूल्य में वृद्धि तो छोड़िए इसके स्थायी रूप से लागू रखने का  कोई ठोस आश्वासन भी बजट में  नहीं देखने को मिला है। 
 
          अनिल सिंह ने कहा कि हिंदुस्तान की बुनियादी समस्याओं रोटी कपड़ा मकान और गरीबी उन्मूलन के लिए  बजट में कोई विशेष प्रावधान नहीं है। रसोई गैस की कीमतों समेत पेट्रोलियम पदार्थों की बेतहाशा बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए कोई ठोस योजना नहीं नजर आया।  बढ़ती बेरोजगारी को रोकने युवाओं के लिए रोजगार के अवसर  बजट में नहीं है।
 
             रेलवे भाड़े में गुपचुप तरीके से 2 गुना 3 गुना की वृद्धि पर अंकुश लगाने के लिए कोई ठोस योजना नहीं है। उपेक्षित वर्गों और क्षेत्रों के लिए कोई ठोस कार्य योजना इस बजट में नहीं है। अनिल सिंह चौहान ने कहा है कि जीएसटी से लेकर अन्य माध्यमों से अर्जित आय के संदर्भ में राज्य सरकारों की हिस्सेदारी बढ़ाने की राज्य सरकारों की मांग को दरकिनार करना मोदी सरकार की निरंकुशता को जाहिर करता है।
close