हवाई सुविधा की मांग को लेकर तेज़ होगा आंदोलन,45 डिग्री तपिश में भी धरना जारी, मेयर ने दिए दो कूलर

Chief Editor
3 Min Read

बिलासपुर ।- बिलासपुर से हवाई सुविधाओं में बढ़ोत्तरी न होने पर आम जनता का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। गत 1 मार्च 2021 को उड़ाने प्रारंम्भ होने के बाद भी अबतक कोई नई उड़ान बिलासपुर से चालू नहीं कि गई है। यहा तक कि बिलासपुर से भोपाल उड़ान अगस्त 2020 से मंजूर है, परन्तू लगभग 2 साल बाद भी इसका अता पता नहीं है। हवाई अड्डे का विकास एक अलग विषय है और वर्तमान में ही बिलासपुर से देश के चारों दिशा में महानगरों तक उड़ाने संचालित हो सकती है । परन्तु इस ओर केन्द्र सरकार ध्यान नहीं दे रही है। केन्द्र सरकार का ध्यान आकर्षित करने हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति द्वारा आंदोलन को विस्तार किया जायेगा।
लगभग 45 डिग्री तापमान में बिलासपुर और उत्तर छत्तीसगढ़ के हितों और सम्मान के लिये संघर्षरत समिति के सदस्यों को आज उस समय बड़ी राहत महसूस हुई जब बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव जो प्रारंम्भ से समिति से जुडे हुये है ने आज दो नये कूलर समिति को प्रदान किये। आज ही अभयनारायण राय द्वारा भी कूलर भेजा गया तथा डॉक्टर मोटवानी के द्वारा समिति को अलग से सहायता दी गई। यह बताता है कि किया जा रहा आंदोलन जन-जन की भावना का प्रतीक है और इस लड़ाई में सभी लोग शामिल है।
आज की धरना सभा में वक्ताओं ने कहा कि लगातार यह बात कही जा रही है कि बिलासपुर एयरपोर्ट पूर्ण विकसित नहीं है। परन्तु ऐसे कहते हुये हमें यह याद रखना चाहिये कि 72 और 80 सीटर विमानों के दिन में संचालन के लिये बिलासा बाई एयरपोर्ट में कोई कमी नहीं है और कम से कम 6 उड़ाने डेढ़ घंटे के अंदर में यहा से देश के सभी दिशाओं में उड़ान भर सकती है। इसलिए केन्द्र सरकार को बिलासपुर से कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली की सीधी उड़ान के लिये इन हवाई मार्गों को उड़ान योजना में शामिल कर टेंडर कराना चाहिये जिससे कि निजी कम्पनियां उड़ान के लिये आगे आये। गौरतलब है कि बिना उड़ान योजना के किसी नये सेक्टर में उड़ान भरने पर कोई सब्सिडी नहीं मिलती इस कारण एयरलाईन कम्पनी आकर्षित नहीं होती।
आज के आंदोलन में सर्वश्री बद्री यादव, महेश दूबे, मनोज श्रीवास, किशोरी गुप्ता शिवा मुदलियार, रंजीत सिंह खनूजा, संत कुमार नेताम, पंकज सिंह, विजय वर्मा, ब्रम्हदेव सिंह, राकेश शर्मा, रशीद बख्स, दीपक कश्यप, नवीन वर्मा, चित्रकांत श्रीवास, मोहन जायसवाल, नरेश यादव, चन्द्रप्रकाश जायसवाल, मस्तूरी के मनोहर कुर्रे, ओमप्रकाश शर्मा और सुदीप श्रीवास्तव शामिल हुये। सभा का संचालन देवेंन्द्र सिंह ठाकुर ने किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close