हमार छ्त्तीसगढ़

CG NEWS :एंकर इशिका शर्मा की हत्या का ख़ुलासा, घर के कर्मचारी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर घटना को अंज़ाम दिया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG NEWS: बिलासपुर। जांजगीर जिले में यूट्यूब न्यूज़ एंकर इशिका शर्मा की हत्या के मामले का जांजगीर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में दो आरोपी पकड़े गए हैं। मामले का खुलासा होने के बाद जो कहानी सामने आई है उसके मुताबिक उनके ही कर्मचारी ने एक साथी के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक जांजगीर के पत्रकार गोपाल शर्मा की इकलौती बेटी इशिका शर्मा युटुब चैनल पर न्यूज़ एंकर थी। पिछले 13 फरवरी को जब गोपाल शर्मा अपनी पत्नी के साथ कोरबा गए थे। इस दौरान इशिका शर्मा अपने घर पर संदिग्ध अवस्था में मृत पाई गई थी। मामले की गहराई से जांच के बाद जांजगीर पुलिस ने इसका खुलासा किया है। इस मामले में रोहन पांडू और उसके साथी राजेंद्र सूर्या को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि रोहन पांडू गोपाल शर्मा का कर्मचारी था और उनके घर पर ही रहता था। रोहन पांडू पिछले 6 साल से इशिका को जानता था और उसके साथ शादी करना चाहता था। उसे इशिका का किसी और व्यक्ति के साथ मोबाइल पर बातचीत करना पसंद नहीं था। इस बात पर दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था। रोहन ने 13 फरवरी को अपने दोस्त राजेंद्र के साथ मिलकर उसे सबक सिखाने की प्लानिंग की। दोनों जांजगीर आए। रोहन पांडू होटल से खाना लेकर आया और इशिका के भाई के खाने में नींद की गोली मिला दी। जिससे वह बेहोशी की हालत में सो गया। इसके बाद राहुल ने राजेंद्र सूर्या के साथ मिलकर इशिका का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी । उसके घर से सोने चांदी के जेवरात ,3 मोबाइल और स्कूटी लेकर फरार हो गए थे। रोहन पांडु ने अपनी पहचान छिपाने के लिए रायगढ़ में बाल कटवाए। दोनों पुलिस की नजर से बचते रहे । लेकिन पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।
आरोपी रोहन पांडू की उम्र 23 साल है और वह थाना मस्तूरी के भदौरा गांव का रहने वाला है। फिलहाल महामाया चौक कोनी रोड बिलासपुर का निवासी है। उसके साथी राजेंद्र सूर्या की उम्र 22 साल है , वह भी भदौरा का ही रहने वाला है। दोनों के पास से इशिता शर्मा के घर से लूटे गए सोने – चांदी के जेवरात, मोबाइल और स्कूटी भी बरामद कर लिए गए हैं।


Back to top button
close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker