सत्य,अहिंसा,न्याय का नाम बाबा घासीदास..शैलेष ने की अर्चना..कहा ..मातृशक्ति को भी दिलाया न्याय

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर—नगर विधायक पाण्डेय ने महंत बाड़ा में आयोजित घासीदास बाबा की जयंती कार्यक्रम में शिरकत किया। इस दौरान नगर विधायक ने बाबा गुरूघासीदास का विधि विधान से पूजा पाठ किया। साथ ही उपस्थित लोगों को संदेश दिया कि बाबा के वचन आज से सालों साल पहले जितने प्रासंगिक थे। आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं। हम सब एक हैं। अंहिसा इंसान का सबसे बड़ा धर्म है। 

Join Our WhatsApp Group Join Now
                      नगर विधायक शैलेष ने महंत बाड़ा में पूज्य गुरुघासीदास बाबा की पूजा अर्चना कर शांति का ध्वजा फहराया। इस दौरान सतनाम पंथ के उपस्थित सभी लोगों ने एक दूसरे को अभिवादन किया। नगर विधायक शैलेश पाण्डेय ने समाज के सभी सदस्यों को बधाई देने के साथ कहा हमारे देश में सदियों से ऋषि मुनियों को अहम स्थान है। शायद ही कोई ऐसा महापुरूष हो जो समाज के हितों को लेकर अपने आप को यक्ष नहीं किया हो।
 
            उन्होने कहा कि जब पूरा देश समाज धर्म जाति मजहब, अपना पराया में जूझ रहा था। समाज में महिलाओं की स्थिति नारकीय थी। उस समय बाबा घासीदास ने ईश्वर की प्रेरणा से समाज को नई दिशा देने का काम किया। उन्होने ही कहा कि मनखे मनखे एक समान। बाबा घासी दास ने ही सबसे पहले महिलाओं की बदतर स्थिति को सुधारने का बीड़ा उठाया। इसका असर ना केवल सतनाम पंथ बल्कि अन्य समाज पर भी पड़ा। आज महिलाएं पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दे रही हैं।
 
               पाण्डेय ने कहा कि ईश्वरीय प्रेरणा प्राप्त बाबा घासीदास के चाहने वालों ने उनके वचन और कर्म को जीवन में अपनाते हुए सतनाम पंथ का नाम रोशन किया है। बाबा घासीदास और उनके सात सिद्धान्त आज दुनिया के विकास और अमन चैन के विशेष मूल मंत्र हैं। समय है कि आज हम संक्लप ले कि बाबा के बताए सात वचनों को मन,तन और कर्म से पालन करें। समाज में फैली भ्रांतियों समेत बुरी आदतों को त्याग कर प्रदेश और राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान दें।
 
              इस अवसर वार्ड पार्षद सीमा घृतेश, एल्डरमेन काशी रात्रे, राजमहन्त बसंत अंचल, टुकेन्द्र बंजारे, टंडन भाई , कप्तान खान, आदर्श पवार और अन्य लोग मौजूद थे।
Share This Article
close