जरूरतमंदों में स्टीम मशीन,मास्क का वितरण..भारतमाता संस्थान ने दिया दान.मेयर ने कहा..प्रशासन जरूरत मंदों के साथ

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—भारतमाता सेवा समिति ने महापौर को जनहित में 150 भाप मशीन, सेनेटाइजर और मास्क का दान किया है। महापौर लोगों के सहयोग से कोरोना प्रभावित परिवारों और जरुरतमंद लोगो को पहुंचाने की बात कही है। 
 
             कोरोना काल में सामाजिक संगठन और जनप्रतिनिधि लगातार लोगों को मदद पहुंचाने के अभियान में सक्रिय हैं। महापौर रामशरण यादव ने भी मदद की ऐसी ही कोशिश कर रहें है। मेयर ने लोगों के सहयोग से कोरोना प्रभावित परिवारों और जरुरतमंद लोगो को राहत देने के साथ लोगों को संक्रमण से बचाने के संसाधन जुटा रहें हैं। संसाधनों में भाप मशीन, ऑक्सीमीटर, फ़ेसशील्ड , मास्क और राशन सामाग्री शामिल है।
 
               रविवार को भारतमाता सेवा संस्थान समिति ने अभय नारायण राय की अगुवाई मेंमहापौर को कोरोना से बचाव की सामाग्री दान में दिया है। संस्थान में जनता के लिए 100 भाप मशीन, 500 मास्क, 1000 लीटर सेनेटाइजर, 500 नग नहाने का साबुन समर्पित किया है।
 
         इस दौरान मेयर रामशरण यादव ने बताया कि भाप मशीन, सेनेटाइजर और मास्क को कोरोना पीड़ित परिवारों में बांटा जाएगा। इसके लिए पार्षद, कांग्रेस के स्वयंसेवकों के अलावा सामाजिक संगठनों और मितानिनों का सहयोग लिया जाएगा। याद ने कहा कि सामाग्री जरूरतमंद व्यक्ति को मांग के मुताबिक दिया जाएगा।
 
                   रामशरण ने लोगों से कहा कि नगर निगम प्रशआसन संकट काल में जरुरतमंद के साथ है। इस दौरान जरूरतमंदों के बीच लगातार राशन किट वितरण किया जा रहा है।इस दौरान सभापति शेख नजीरुद्दीन, समीर अहमद, बंटी सोन्थलिया, अभय नारायण राय, जयपाल मुदलियार समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close