ChhattisgarhBilaspur News
नव नियुक्त संभागायुक्त ने संभाला कामकाज…अधिकारियों ने किया स्वागत…निरीक्षण के दौरान कहा..सबसे पहले करें यह काम
बैठक लेकर अधिकारियों को कमिश्नर ने दिया यह आदेश
बिलासपुर—नये संभागायुक्त महादेव कावरे ने कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। महादेव कावरे 2008 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी हैं। राज्य शासन ने कावरे को रायपुर के साथ-साथ बिलासपुर संभाग के संभागायुक्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद कावरे ने कार्यालय का निरीक्षण किया।
2008 बैच के सीनियर अधिकारी महादेव कावरे ने आज संभागायुक्त कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। कामकाज संभालने के बाद कांवरे ने कार्यायल की विभिन्न शाखाओं में पहुंचकर कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। सभी से जिम्मेदारियों की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कांवरे ने कहा कि कर्मचारियों की टेबल पर नाम पट्टिका जरूर रखा जाए। ऐसा करने स काम के सिलसिले में आने वाले लोगों को पहाचान में आसानी होगी। उन्होंने कोर्ट के सभी प्रकरणों को ऑनलाईन करने को कहा है।
कांवरे ने कहा कि एनआईसी के सहयोग से कोर्ट के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ लिया जाए। अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरण, शिकायत और जांच सहित राज्य शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की। कबाड़ सामग्रियों के नियमानुसार निष्पादन करने को कहा ।
संभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक में संभागायुक्त ने संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की जानकारी मांगी। इसके पहले कावरे के कार्यालय पहुंचने पर कलेक्टर अवनीश शरण, निगम आयुक्त अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ रामप्रसाद चौहान, उपायुक्त अर्चना मिश्रा समेत अधिकारी-कर्मचारियों ने गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
Telegram Group Follow Now