रायपुर में हुई कोलवाशरी कार्रवाई को लेकर बैठक .संचालकों में खदबद.आलाधिकारियो ने पेश किया रिपोर्ट..संभावित खतरे से बचने शुरू हुआ गुणाभाग

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर— पिछले दिनों एक साथ चार जिलो में कोलवाशरी समेत कोयला डीपो मे स्टेट कार्रवाई के बाद पहली बार रायपुर में जिम्मेदार अधिकारियों की बैठक हुई। जीएसटी, पर्यावरण, खनिज समेत राजस्व विभाग ने रिपोर्ट पेश किया। सभी विभागों की रिपोर्ट पर गहराई से अधिकारियों ने मंथन किया। बताया जा रहा है कि जल्द ही रिपोर्ट में दर्ज कोलवाशरी में पाए गए नियम विरूद्ध गतिविधियों और काम काज को लेकर जल्द ही बड़ा और कठोर कदम उठाया जाएगा। 
                 जानकारी देते चलें कि कुछ दिनों पहले शासन के निर्देश पर एक साथ चार जिलो रायगढ़, कोरबा, जांजगीर और बिलासपुर में स्थित कोल वाशरी के खिलाफ अलग अलग टीम ने छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। करीब सात टीम  में करीब 21 से अधिक कर्मचारी और अधिकारी ने कोल डिपो में भी धावा बोला। छापामार टीम में जीएसटी, खनिज, राजस्व समेत पर्यावरण  विभाग के अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। शुक्रवार को रायपुर में बैठक के दौरान सभी विभागों ने अपने स्तर पर कार्रवाई रिपोर्ट उच्च अधिकारियों के हवाल किया है।
                        बताया जा  रहा है कि रिपोर्ट पर मंत्रालय स्तर पर अध्ययन के बाद कोल वाशरी के खिलाफ उचित कदम उठाया जाएगा। जानकारी मिल रही है कि राजस्व और पर्यावरण अधिकारियों ने जमीन में धोखाधड़ी के अलावा पर्यावरण अनुज्ञा को लेकर गंभीर रिपोर्ट पेश किया है। खनिज विभाग ने छापामार कार्रवाई के दौरान पायी गड़ब़़ड़ियों को साफ गोई से रखा है। जीएसटी विभाग ने भी टैक्स चोरी को लेकर वाशरी संचालकों की कुण्डली अधिकारियों को सौपा है। 
            जानकारी मिल रही है कि सभी विभागो ने अपनी रिपोर्ट में लम्बी चौड़ी शिकायतों का पुलिन्दा शासन के हवाले किया गया। यही कारण है कि चार जिलो में दो दर्जन से अधिक कोलवाशरी के संचालकों ने काम काज पूरी तरह से बन्द कर दिया है। यह जानते हुए भी कि शासन की तरफ से वाशरी बन्द करने का कोई आदेश नहीं है। बावजूद इसके गलतियों का अहसास होने के कारण संचालकों ने संभावित एक्शन को देखते हुए  कोल वाशरी पर ताला जड़ दिया है। हां कुछ कोलवाशरियों ने काम धाम शुरू भी कर दिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close